करनाल में शनिवार को लगे रोजगार मेले में भारी भीड़ उमड़ी। करीब 5 हज़ार से अधिक युवा मेले में पहुंचे और विभिन्न कंपनियों में अवसर तलाशे।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तंज कसते हुए कहा – “हुड्डा जी कहते हैं कि नौजवान बेरोजगार हैं। मैं कहता हूं अगर कोई बेरोजगार है तो मुझे बताए, मैं रोजगार दिलाने के लिए तैयार हूं।”
मेले में युवाओं के लिए आईटी, ऑटोमोबाइल, हेल्थकेयर और अन्य क्षेत्रों की कंपनियां पहुंचीं। हजारों युवाओं ने इंटरव्यू दिए और कई को मौके पर ही जॉब ऑफर मिले।
खट्टर ने कहा कि सरकार का लक्ष्य युवाओं को स्किल डेवलपमेंट और रोजगार दोनों उपलब्ध कराना है। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में रोजगार के अवसर लगातार बढ़ रहे हैं और निजी क्षेत्र में भी युवाओं को बड़ी संख्या में जॉब मिल रहे हैं।
मुख्य बिंदु:
- करनाल में रोजगार मेला आयोजित
- 5 हज़ार से ज्यादा युवा पहुंचे
- केंद्रीय मंत्री खट्टर का हुड्डा पर राजनीतिक तंज
- युवाओं को मौके पर ही नौकरी ऑफर
