
करनाल में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि महिला और उसके परिवार के साथ अमेरिका में पीआर दिलाने के नाम पर 2.35 करोड़ रुपए की ठगी की गई थी।
जब पीड़ित परिवार ने अपने पैसे वापस मांगे, तो ठगों ने उन्हें गारंटी के तौर पर 800 ग्राम सोना दिया, लेकिन बाद में वह सोना नकली निकला। इसके बाद उसने धमकियों मिल रही थीं और वह मानसिक रूप से परेशान रहने ली। जिसके चलते उनकी तबीयत बिगड़ी और अटैक आया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अमेरिका में सेटल कराने का दिया झांसा
मृतका की पहचान हरप्रीत कौर(56) के रूप में हुई है, जो करनाल की रहने वाली थी। मृतका के पति गुरविंद्र सिंह ने बताया कि मैं अपने परिवार के साथ सेक्टर-13 में रहता था। मेरे ऊपर वाले कमरे में योगेश व पुनीत और उसका परिवार रहता था।
ये लोग कई सालों से किराये पर रह रहे थे, आरोपी ने खुद को विदेश भेजने का काम करने वाला बताया। इन लोगों हमें भरोसे में लिया और कहा कि वह उनके परिवार को अमेरिका में सेटल करा सकता है और वहां बिजनेस भी शुरू करवा देगा। जिसके बाद इन लोगों के साथ पैसे का लेन-देन भी शुरू हो गया था, ये पैसे लेकर भी चले जाते थे और टाइम पर दे भी देते थे, इन्होंने विश्वास बना लिया था।
पति ने बताया कि आरोपी ने इतना ज्यादा विश्वास बनाया हुआ था, कि 2019-20 तक आरोपी 40 लाख रुपए ले चुका था। मैंने आरोपियों को कहा कि मेरा काम नहीं हो रहा है, इसलिए पैसे दे दो, लेकिन आरोपियों ने सेक्टर-13 में ही उन पैसों से मकान खरीद लिया था।
इन लोगों ने पैसे नहीं दिए तो इन्होंने मेरे सामने एक प्रपोजल रखा था कि हम आपको अमेरिका में पीआर दिलवा देंगे, जिस पर मैं भी सहमत हो गया और तीन करोड़ में डील हो गई थी। इन लोगों ने जब भी मुझसे पैसे मांगे मैं इनके खातों में ट्रांसफर करता रहा।
अप्रैल 2022 तक 2 करोड़ 35 लाख रुपए मैने इनके पास ट्रांसफर कर दिए थे। जब मेरा काम नहीं हुआ तो मैने पैसे वापस मांगे, लेकिन इन्होंने मुझे सिक्योरिटी के तौर पर 800 ग्राम सोना दे दिया और उसने चार पैकेट बनाए और कहा कि मैं यह सोना ऐसे का ऐसा ही वापस ले लूंगा। पैसे देता रहूंगा और एक-एक पैकेट उठाता रहूंगा।

50 लाख देने की भरी थी हामी
पति ने बताया कि 2024 में अपने बच्चों की शादी करनी थी, मैंने आरोपी से पैसे मांगे तो आरोपियों ने कहा था कि शादी के टाइम पर 50 लाख रुपए दे देगा, लेकिन इसने कुछ नहीं दिया। फिर मैंने कहीं से लोन लेकर दोनों बच्चों की शादियां की।
800 ग्राम ज्वैलरी घर में रखी हुई थी, मेरी पत्नी ने कहा कि इस ज्वैलरी को मैं पहन लेती हूं, जब उसने वह पहनी तो बाकी महिलाओं ने बताया कि यह तो सोने के गहने लग ही नहीं रहे, इसमें सिल्वर नजर आ रहा है।
जब उन गहनों को चेक करवाया तो वह सोना नहीं था। जब आरोपियों को इसके बारे में कहा तो उन्होंने यह मानने से इनकार कर दिया कि यह सोना नकली था। आरोपियों ने सिर्फ हमारे साथ ही नहीं बल्कि अन्य लोगों के साथ भी इस तरह के फ्रॉड किए है।
लोग पैसे मांगने आ रहे थे घर
पति ने बताया कि हमारे बच्चों की शादी हुए 9 महीने का समय बीत चुका था और जिन लोगों से हमने लोन उठाया हुआ था, वे लोग पैसे मांगने के लिए घर पर आ जाते थे, उन सभी की किस्तों के हिसाब से पैसे जा रहे थे, लेकिन जिनसे हमें पैसे लेने थे, वे वापस दे नहीं रहे थे।
जिसके चलते मेरी पत्नी लगातार डिप्रेशन में आ रही थी, सबसे ज्यादा डिप्रेशन में तब आई, जब बीते सितंबर में हम पैसे मांगने के लिए गए और घर की महिला ने कह दिया कि घर के अंदर मत आना।
उसके बाद वह महिला अंदर चली गई और उसने कैमरे की क्लिप निकालकर सीएम विंडो में मेरी शिकायत कर दी और आरोप लगाया कि हमें धमकी देने आया था। जिसके बाद सिविल लाइन थाने में शिकायत पहुंची और एसएचओ ने जांच की। जिसके बाद वह कंप्लेंट वापस हो गई थी। इसके बाद एक कंप्लेंट सेक्टर-13 चौकी में गई, जहां पर मैने सब कुछ बताया और सोना भी दिखाया।

शिकायतों के बाद से ही परेशान चल रही थी
इन मामलों के बाद मेरी पत्नी परेशान चल रही थी। उनको सोमवार को अटैक आया, जब उसको अस्पताल में लेकर गए तो उनको मृत घोषित कर दिया गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। आज (मंगलवार को) पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों ने शव को उठाने से मना कर दिया, उन्होंने मांग की कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया जाए।
नकली सोने की बात सामने नहीं आई- एसएचओ
सिविल लाइन एसएचओ रामलाल ने बताया कि महिला की मौत की शिकायत मिली है। पति ने आरोप लगाया है कि हमारे से 2.35 करोड़ रुपए विदेश भेजने के नाम पर आरोपियों ने लिए हैं। जो शिकायत मिली है, उसकी शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर रहे है और पोस्टमॉर्टम करवा दिया गया है और रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। नकली सोने की बात अभी मेरे सामने नहीं आई है।
