निसिंग लंबे समय से नपा प्रशासन स्थानीय बस अड्डा के पास बनी मीट मार्केट को हटाने के लिए प्रयासरत था। लेकिन कोर्ट में केस के चलते असफल रहा। फैसला आते ही नपा प्रशासन ने बीच बाजार में कैथल रोड पर बने मीट के सभी 14 खोखों को पुलिस की मदद से पीला पंजा चलाया। कुछ ही पल ने सभी खोखे जमीदोज कर दिए। हालांकि मीट शाप मालिक बेबस बनकर अपना नुकसान देखते रहे। पीला पंजा चलने से पहले दुकानदारों ने एक दो दिन के समय की मांग करते हुए खुद जगह खाली करने की गुहार लगाई, ताकि तोड़फोड़ के नुकसान से बचा जा से। लेकिन प्रशासन ने अनसुना कर दिया। हालांकि कई दिन पहले नपा सचिव बिना पुलिस मदद के मीट शाप हटवाने गया था। उस समय दुकानदार मीट खाली कर रहे थे। लेकिन बाद में उन्होंने मीट का काम बंद कर दुकानों में सब्जी और फल का काम शुरू कर लिया था। मंगलवार को नपा ने पुलिस की मदद से मीट के खोखे तोड़ कब्जा खाली करवा लिया। इस दौरान नपा कर्मियों और दुकानदारों में नोक झोक भी हुई। उनका कहना था कि हमारा कारोबार खत्म हो गया। हम अपने बच्चों का पालन पोषण कैसे करेंगे। हालांकि नपा प्रशासन ने अनाज मंडी के पीछे करोड़ों की लागत से मीट मार्केट का निर्माण किया था। जिसमे 16 दुकानें और उनके आगे बरामदा बनाया गया था। ताकि बाजार से मीट मार्केट को स्थानांतरित किया जा सके। लेकिन अधिक दूर और डंपिंग पॉइंट से सटा होने के कारण मीट संचालक वहां जाने को रजामंद नहीं हुए।

30 साल से रखे थे मीट के खोखे
बाजार में बीते करीब 30 वर्षो से दुकानदार यहां मीट का काम कर रहे थे। उस समय दुकानें बाजार से दूर थी, लेकिन कई वर्षों से मीट मार्केट बाजार के बीच में आ गई थी। नगर पालिका प्रशासन इन्हे अवैध कब्जाधारी बताकर लगातार हटाने के प्रयास में था। अंततः जिन्हें पीले पंजे की मदद से ध्वस्त कर दिया गया।
