कैथल में 22 गोवंश के साथ तस्कर गिरफ्तार:वध के लिए ले जा रहा था मेवात, संगरूर से लेकर आया

Spread the love

कैथल जिले में कलायत थाना पुलिस व गो रक्षक दल ने एनएच-152 पर गांव बाता के निकट एक बंद बॉडी ट्रक को पकड़ लिया। जिसमें अवैध रूप से 22 गोवंश को वध के लिए मेवात ले जाया जा रहा था। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को काबू कर ट्रक व गोवंश को कब्जे में लेकर गो संवर्धन एवं संरक्षण अधिनियम 2015 के तहत मामला दर्ज किया है।

गोरक्षकों को मिली सूचना

गोपुत्र सेना हरियाणा से जुड़े गांव शिमला के शीलू राम की टीम को सूचना मिली थी कि नरवाना की ओर से एक ट्रक में गोवंश भरकर मेवात की ओर भेजा जा रहा है। सूचना पर उन्होंने गांव बाता पेट्रोल पंप के पास नाकाबंदी की और डायल 112 को कॉल कर पुलिस को सूचित किया। कुछ देर बाद संदिग्ध ट्रक को रोक कर जांच की गई।

ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें कुल 22 गोवंश मिले, जिनमें 8 बैल, 13 गाय और 1 बछड़ा शामिल थे।

कई गोवंश को लगी थी चोट

सभी को बड़ी बेरहमी से रस्सियों से बांधा गया था और कुछ को चोटें भी लगी थीं। ट्रक ड्राइवर की पहचान फिरोजपुर जिला नूंह के आबिद के रूप में हुई, जिसने पूछताछ में बताया कि वह पंजाब के संगरूर से गोवंश को लेकर मेवात जा रहा था।

केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

इस सूचना पर थाना कलायत से मौके पर पहुंचे एएसआई कुलदीप सिंह की टीम द्वारा थाना कलायत में मामला दर्ज करके आरोपी आबिद को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस द्वारा मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।

See also  हरियाणवी पहनावे में अक्षय कुमार से मिला आढ़ती परिवार:₹25 लाख की स्कॉर्पियो खरीदी; बॉलीवुड स्टार के पोस्टर लगा पानीपत से मुंबई पहुंच गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *