पंजाब के युवक हरियाणा में हैंड ग्रेनेड के साथ गिरफ्तार:कुरुक्षेत्र जा रहे थे; मौके पर पहुंचा बम निरोधक दस्ता, ग्रेनेड को डिफ्यूज किया

Spread the love
ग्रेनेड को डिफ्यूज करने में लगी बम निरोधक दस्ते की टीम।

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पंजाब के दो युवकों को हैंड ग्रेनेड और 5 गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों युवक बाइक पर सवार होकर पटियाला से कुरुक्षेत्र जा रहे थे। पिहोवा हाईवे पर CIA-2 की टीम ने उन्हें पकड़ लिया।

गिरफ्तार युवकों की पहचान गुरविंद्र (18) और संदीप सिंह, निवासी पटियाला के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, दोनों किसी बड़े गैंग से जुड़े हुए हैं। पुलिस टीम में DSP निर्मल सिंह, CIA-2 इंचार्ज मोहन लाल और SHO जगदीश कुमार भी शामिल थे।

बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा। जहां ग्रेनेड को डिफ्यूज करने की कार्रवाई की गई। इसके लिए खेत में गड्ढा खोदा गया। आरोपी पंजाब नंबर की बाइक पर आए थे। जांच में पता चला है कि आरोपी गुरविंदर पर पहले से ही कैथल में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज है। ग्रेनेड को डिफ्यूज कर दिया गया है।

घटना से जुड़े 2 PHOTOS

पंजाब नंबर की इस बाइक पर आए थे दोनों युवक।
बम निरोधक दस्ता की टीम कॉस्ट्यूम डाल रही है।

See also  करनाल में धमकियों के बाद महिला की मौत:2.35 करोड़ की ठगी हुई थी, परिजन बोले-पैसे वापस मांगने पर ठग ने नकली सोना दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *