
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पंजाब के दो युवकों को हैंड ग्रेनेड और 5 गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों युवक बाइक पर सवार होकर पटियाला से कुरुक्षेत्र जा रहे थे। पिहोवा हाईवे पर CIA-2 की टीम ने उन्हें पकड़ लिया।
गिरफ्तार युवकों की पहचान गुरविंद्र (18) और संदीप सिंह, निवासी पटियाला के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, दोनों किसी बड़े गैंग से जुड़े हुए हैं। पुलिस टीम में DSP निर्मल सिंह, CIA-2 इंचार्ज मोहन लाल और SHO जगदीश कुमार भी शामिल थे।
बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा। जहां ग्रेनेड को डिफ्यूज करने की कार्रवाई की गई। इसके लिए खेत में गड्ढा खोदा गया। आरोपी पंजाब नंबर की बाइक पर आए थे। जांच में पता चला है कि आरोपी गुरविंदर पर पहले से ही कैथल में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज है। ग्रेनेड को डिफ्यूज कर दिया गया है।
घटना से जुड़े 2 PHOTOS


