करनाल के मुगल कनाल स्थित एक होटल में पुलिस और बाल संरक्षण समिति पंचकूला की टीम ने ज्वाइंट रेड की। टीम की एंट्री होते ही होटल, कैफे और स्पा सेंटरों में अफरातफरी मच गई। जांच के दौरान इन जगहों से कई लड़के और लड़कियां मिलीं। जिन्हें पुलिस ने मौके से डिटेन कर लिया। हालांकि पुलिस की तरफ से अभी तक यह साफ नहीं किया गया है कि कुल कितने युवक-युवतियां पकड़े गए हैं।
सिविल लाइन थाना पुलिस पहले से ही कैफे और स्पा सेंटरों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। बीते दिनों भी छापेमारी में यहां से लड़के-लड़कियां पकड़े गए थे। कैफे में छोटे-छोटे कैबिन बनाए जाते हैं, जिनमें स्कूल के बच्चे तक आने लगे हैं।
इन बच्चों से कैफे संचालक 200 रुपए प्रति घंटे का किराया वसूलते हैं। लेकिन इन कैफों में कॉफी परोसने के बजाय गलत काम हो रहे हैं। इसी वजह से पुलिस ने पहले से ही इन पर कड़ी नजर रखी हुई थी।
रेड के दौरान पुलिस ने सभी कैफे और स्पा सेंटरों के लाइसेंस की जांच की। साथ ही एंट्री रजिस्टर भी खंगाले जा रहे हैं। ताकि यह पता चल सके कि किन लोगों का आना-जाना इन जगहों पर ज्यादा है। पुलिस का साफ कहना है कि शहर में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
नाबालिग के गर्भवती होने पर खुला बड़ा राज
बाल संरक्षण समिति (सीडब्ल्यूसी) के चेयरमैन उमेश चानना ने बताया कि छापेमारी का मुख्य मकसद यह देखना था कि कहीं नाबालिग लड़कियां तो शामिल नहीं हैं। जांच में नाबालिग तो नहीं मिली, लेकिन कई बालिग युवक-युवतियां मौके से मिले हैं। पुलिस इनके खिलाफ कार्रवाई करेगी।
उमेश चानना ने बताया कि हाल ही में एक नाबालिग लड़की गर्भवती मिली थी। उसने सीडब्ल्यूसी के सामने पेश होकर अपने बयान दर्ज करवाए थे। उसी के बाद यह कार्रवाई तेज हुई। इस कारण टीम ने होटल, कैफे और स्पा सेंटरों को टारगेट किया और वहां छापेमारी की गई।
अभिभावकों से अपील, बच्चों पर रखें नजर
रेड के दौरान सीडब्ल्यूसी से मीना कुमारी और महिला पुलिस कर्मचारी भी मौजूद थीं। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि कैफे व स्पा सेंटर संचालक अपनी गतिविधियां तुरंत सही करें, वर्ना कार्रवाई तय है।
सिविल लाइन थाना प्रभारी रामलाल ने पहले ही चेतावनी दी थी कि जहां भी गलत काम की शिकायत मिलेगी, वहां तुरंत रेड होगी। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखें। कई बार स्कूल-कॉलेज के छात्र इन कैफों और पार्लरों का रुख कर लेते हैं, जहां उनका गलत इस्तेमाल होता है।
आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई
थाना प्रभारी रामलाल का कहना है कि यह कार्रवाई केवल शुरुआत है। आने वाले दिनों में और भी कैफे, होटल और स्पा सेंटरों पर अचानक चेकिंग होगी। जिन जगहों पर नियमों का उल्लंघन पाया जाएगा, वहां संचालकों के खिलाफ केस दर्ज कर लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया भी शुरू होगी। उन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी, जो ऐसे लोगों को अपनी बिल्डिंग किराये पर देते है।
