कोहली ने लंदन में पास किया फिटनेस टेस्ट:BCCI अधिकारियों की निगरानी में हुआ; विदेश में टेस्ट पर उठ रहे हैं सवाल

Spread the love

विराट कोहली ने लंदन में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अधिकारियों की निगरानी में फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है।

कोहली ने BCCI से लंदन में फिटनेस टेस्ट देने की अनुमति मांगी थी। यह टेस्ट BCCI के फिजियोथेरेपिस्ट और स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच की देखरेख में हुआ।

विराट से पहले 38 साल के रोहित शर्मा ने बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में फिटनेस टेस्ट पास किया था। उन्होंने यो-यो के साथ ब्रोंको टेस्ट भी पूरा किया था।

विराट के लंदन में फिटनेस टेस्ट देने पर सवाल उठे विराट कोहली के बेंगलुरु की बजाय लंदन में फिटनेस टेस्ट देने पर सवाल उठ रहे हैं। भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ी 29 अगस्त को BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) बेंगलुरु में अपने फिटनेस टेस्ट के लिए मौजूद थे। कोहली के लंदन में टेस्ट देने पर सोशल मीडिया पर फैंस ने सवाल करने शुरू कर दिए। फैंस ने कहा कि कोहली को भी बाकी प्लेयर्स की तरह बेंगलुरु में टेस्ट देना चाहिए था।

विराट लंदन में परिवार के साथ विराट कोहली इस समय अपने परिवार के साथ इंग्लैंड में ही रह रहे हैं और वहीं प्रैक्टिस कर रहे हैं। उन्होंने तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इससे पहले 2024 टी-20 विश्व कप फाइनल के बाद उन्होंने रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा के साथ टी-20 फॉर्मेट से भी संन्यास ले लिया था।

रोहित-विराट सिर्फ वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं। वे अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा हो सकते हैं।

See also  BCCI ने लीड स्पॉन्सर के लिए जारी किया टेंडर:ड्रीम-11 ने स्पॉन्सरशिप छोड़ी, अल्कोहल, तंबाकू और सट्टेबाजी जैसी कंपनियां नहीं लगा सकेंगी बोली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *