करनाल में अवैध पिस्तौल और नशा तस्करी का भंडाफोड़:सीआईए की कार्रवाई में एक से अवैध पिस्तौल, तीन से हेरोइन-अफीम बरामद

Spread the love

करनाल जिला पुलिस अवैध हथियार और नशीले पदार्थों के मामलों में बड़ी कार्रवाई की। जिला पुलिस की सीआईए-1 और सीआईए असंध की टीमों ने अलग-अलग छापेमार कार्रवाई कर कुल चार आरोपियों को काबू किया है। इनमें एक के पास से अवैध देसी पिस्तौल व दो रौंद, जबकि तीन के पास से हेरोइन और अफीम बरामद हुई।

पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

लालुपुरा टी प्वाइंट से पिस्तौल सहित आरोपी गिरफ्तार

पहली कार्रवाई में सीआईए-1 की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सहायक उप निरीक्षक मदन सिंह की अध्यक्षता में मेरठ रोड स्थित लालुपुरा टी प्वाइंट से मोनिश पुत्र रामेहर सिंह सूरज नगर करनाल को दबोचा। उसकी तलाशी लेने पर 32 बोर की अवैध देसी पिस्तौल और दो रौंद मिले। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी यह हथियार उत्तर प्रदेश से खरीदकर लाया था।

मामले में थाना मधुबन में आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया और उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

नशे के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई

इसी दिन एनडीपीएस एक्ट के तहत तीन मामलों में तीन आरोपियों को भी पकड़ा गया। क्राइम यूनिट सीआईए असंध इंचार्ज सब इंस्पेक्टर सुलिंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर घरौंडा क्षेत्र में रजवाहा पुलिया फुरलक रोड से दो आरोपियों को दबोचा। इनमें अराईपुरा निवासी कुलविंदर पुत्र कुलदीप से 10.74 ग्राम हेरोइन और गगसीना के विकास पुत्र युद्धवीर से 20 ग्राम अफीम बरामद की गई।

See also  हरियाणा के 2 शूटर UP में एनकाउंटर में ढेर:बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर फायरिंग की थी; गोल्डी बराड़-रोहित गोदारा गैंग से जुड़े हुए

चिड़ाव मोड़ से 35 ग्राम हेरोइन बरामद

तीसरे मामले में सीआईए-1 की टीम ने एएसआई सतीश कुमार की अध्यक्षता में चिड़ाव मोड़ करनाल पर दबिश दी और अजय कुमार पुत्र बुलू मटोर कैथल को गिरफ्तार कर लिया। उसकी तलाशी के दौरान 35 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। पुलिस ने तीनों मामलों में आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

जांच अधिकारियों का कहना है कि नशे के इस कारोबार में संलिप्त अन्य आरोपियों और सप्लायरों का पता लगाने के लिए गहनता से जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *