करनाल में तेज रफ्तार पिकअप का कहर:रोड क्रॉस करते समय दो लोगों को मारी टक्कर, एक की मौत; दूसरे की हालत गंभीर

Spread the love

करनाल के मधुबन थाना इलाके में बसताड़ा चौक देर शाम सड़क पार करते वक्त पिकअप गाड़ी ने दो लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें राहगीरों ने तुरंत कल्पना चावला अस्पताल पहुंचाया।

हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने रोहतक पीजीआई रेफर किया, लेकिन रास्ते में एक युवक ने दम तोड़ दिया। सूचना के बाद मधुबन पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बसताड़ा चौक पर हुआ दर्दनाक एक्सीडेंट

जानकारी के अनुसार, बदायूं जिले के गांव सिसइया निवासी पप्पू और उसके गांव का ही अर्जुन हिसार से अपने गांव लौट रहे थे। रविवार शाम करीब 6 बजे दोनों बसताड़ा चौक मधुबन पहुंचे और जीटी रोड पार करने लगे। तभी करनाल की तरफ से तेज स्पीड में आ रही कार और पिकअप ने उन्हें सीधी टक्कर मार दी।

हादसे में दोनों को गंभीर चोटें आईं। घटना के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों ने घायलों को उठाकर कल्पना चावला अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में अर्जुन की चोटें ज्यादा गंभीर होने के चलते मौत हो गई।

तेज रफ्तार गाड़ी की वजह से हुआ हादसा

हादसे के बाद शिकायतकर्ता पप्पू ने पुलिस को शिकायत दी। उसने बताया कि तेज रफ्तार वाहन चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ। हालांकि, वह टक्कर मारने वाले वाहनों के नंबर नहीं देख पाया।

इस मामले में पीजीआईएमएस रोहतक से थाना मधुबन पुलिस को सूचना मिली कि एक अज्ञात शव आरएसए (रोड साइट एक्सीडेंट) के कारण मृत अवस्था में लाया गया है। इस सूचना पर एएसआई अमरजीत अपने साथी सिपाही सुमित के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की। वहीं, पप्पू ने पुलिस को लिखित शिकायत सौंपी।

See also  करनाल में चेन स्नेचिंग का मास्टरमाइंड गिरफ्तार:पहले भीड़ वाली जगहों से चुराता था बाइक, फिर महिलाओं को बनाता निशाना

अज्ञात वाहन चालकों की तलाश में जुटी पुलिस

जांच अधिकारी अमरजीत ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने अज्ञात कार और पिकअप के चालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस टीम आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से वाहनों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। साथ ही, प्रत्यक्षदर्शियों से भी पूछताछ की जा रही है। वहीं, पप्पू का इलाज जारी है। पुलिस का कहना है कि वाहन चालकों की पहचान होते ही कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *