हरियाणा के सिरसा में शनिवार सुबह रोडवेज बस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क पर पलट गई। हादसे में ट्रॉली में सवार महिलाएं और पुरुष रोड पर गिर गए, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया है।
हादसे के बाद रोड पर जाम लग गया। रोडवेज बस और ट्रैक्टर ट्रॉली को रोड से साइड में करवाया जा रहा है। हादसा सुबह करीब सवा 9 बजे ऐलनाबाद में हनुमानगढ़ रोड पर बाजीगरों की ढाणी के पास हुआ। हरियाणा रोडवेज की बस सिरसा की ओर आ रही थी। बस में सवार सभी सवारियां सुरक्षित हैं।
दरअसल, गांव ममेरा कलां रोड पर स्थित ढाणी से किसान खेत में नरमा फसल की चुगाई के लिए लेबर लेकर रामपुरा गांव में जा रहा था। दोनों मृतक ममेरा कलां की ढाणी के रहने वाले बताए जा रहे हैं। ट्रैक्टर ड्राइवर को भी काफी चोटें आई है, उसे भी अस्पताल में पहुंचाया गया है।
वहीं, ऐलनाबाद पुलिस थाना के प्रभारी प्रगट सिंह का कहना है कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। अभी घायलों को अस्पताल में पहुंचाया गया है। मृतकों की जानकारी जुटाई जा रही है।
अब सिलसिलेवार ढंग से पूरा मामला पढ़िए…
- फसल की चुगाई के लिए जा रहे थे लोग: हादसा सुबह करीब सवा 9 बजे ऐलनाबाद में हनुमानगढ़ रोड हुआ। जानकारी के मुताबिक गांव ममेरा कलां रोड पर स्थित ढाणी से किसान खेत में नरमा फसल की चुगाई के लिए लेबर लेकर रामपुरा गांव में जा रहा था। जब वह बाजीगरों की ढाणी के पास पहुंचे तो पीछे से रोडवेज बस ने टक्कर मार दी।
- सड़क पर गिरीं महिलाएं, सामान बिखरा: टक्कर लगने से ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। वहीं उसमें सवार महिलाएं रोड के साइड में जा गिरीं। इनमें से 2 की मौके पर ही मौत हो गई।ट्रॉली में रखा खाने-पीने का सामान और बाल्टियां सहित अन्य सामान भी रोड पर बिखर गया।
- आधे घंटे तक रोड जाम रहा: घायलों और शवों को देख महिलाएं रोने लगीं। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उन्हें संभाला। इसके बाद पास से गुजर रही क्रेन से ट्रैक्टर और ट्रॉली को सीधा किया गया, जबकि घायलों को अस्पताल में पहुंचाया। हादसे के बाद करीब आधे घंटे तक रोड जाम रहा।
- घायलों के बयान लेने के लिए पुलिस अस्पताल पहुंची: ऐलनाबाद पुलिस थाना के प्रभारी प्रगट सिंह का कहना है कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। टीम घायलों से बयान लेने के लिए अस्पताल गई है। मृतक के परिजनों को भी बुलाया गया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिया गया है।
अधिकारी बोले- ट्रॉली का हुक टूटने से बैलेंस बिगड़ा सिरसा रोडवेज डिपो के ड्यूटी इंचार्ज नंदलाल ने बताया कि बस में ड्राइवर हरफूल और कंडक्टर पीयूष कुमार की ड्यूटी थी। दोनों ही सिरसा बस स्टैंड से सुबह 6.50 बजे बस लेकर राजस्थान के अनुपगढ़ रवाना हुए थे। ऐलनाबाद शहर से निकलने के बाद बाजीगरों की ढाणी के पास बस ट्रैक्टर ट्रॉली को क्रॉस कर रही थी। तभी ट्रॉली का पीछे का हूक टूक गया और उसका बैलेंस बिगड़ गया। ऐसे में ट्रॉली पलट गई।
यात्री सुरक्षित, ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार लोगों को चोटें आईं उन्होंने बताया कि बस में सवार यात्री और कर्मचारी सुरक्षित हैं। ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार लोगों को चोटें आई हैं। हम इसकी जांच कर रहे हैं। उधर, हादसे की सूचना मिलने के बाद सिरसा से रोडवेज यूनियन के प्रधान रिछपाल व अन्य पदाधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए।


