हरियाणा IPS वाई पूरन की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा:गोली से इंटरनल ऑर्गन फटे; नाक, कान से खून निकला, शोक सभा पर फैसला आज

Spread the love

हरियाणा आईपीएस वाई पूरन कुमार की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है। चंडीगढ़ पीजीआई की ओर से एसआईटी को सौंपी गई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि गोली लगने से वाई पूरन के इंटरनल ऑर्गन फट गए। नाक, कान और मुंह से खून निकला। इसके कारण उनकी मौत हो गई है। रिपोर्ट मिलने के बाद अब पुलिस ने अपनी जांच को और तेज कर दिया है।

वहीं आज उनकी शोक सभा को लेकर आज 51 मेंबरी कमेटी ने एक मीटिंग बुलाई है। इसमें चर्चा के बाद शोक सभा की डेट तय की जाएगी। बता दें कि IPS वाई पूरन कुमार के सुसाइड के नौवें दिन बुधवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया था। गुरुवार को परिवार ने हरिद्वार में उनके अस्थि-विसर्जन की रस्म हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार पूरी की।

अभी तक परिवार ने नहीं तोड़ी चुप्पी

इस मामले में अभी तक अमनीत पी कुमार की ओर से कोई सार्वजनिक बयान नहीं आया है। वहीं अभी तक चले गतिरोध में उनके विधायक भाई अमित रतन या 31 सदस्यीय (बाद में 51 सदस्यीय की) कमेटी ने भी मीडिया को कुछ जानकारियां नहीं दीं।

बुधवार को अंतिम संस्कार के बाद भी जब मीडिया ने अमनीत पी कुमार से बात करने की कोशिश की तो परिवार ने उन्हें रोक लिया।

रोहतक एएसआई सुसाइड के बाद बदला माहौल

इसी बीच रोहतक में एएसआई संदीप लाठर के सुसाइड के बाद माहौल काफी बदल गया है। अभी तक मुखर नजर आ रहे संगठन भी नरम पड़े हैं। यहां लगातार सभी की निगाह रोहतक में चल रहे घटनाक्रम पर लगी रही। देर शाम तक सूचना मिली कि रोहतक में दर्ज एफआईआर में दिवंगत आईपीएस अफसर के परिजनों का भी नाम है। इस वजह से अब तय हुआ है कि आगे की कानूनी लड़ाई की भी तैयारी होगी।

See also  हरियाणा में 18 दिन बाद बदला मौसम:करनाल में अचानक बारिश हुई, 4 जिलों में अलर्ट; मानसून की विदाई के बाद दिन गर्म हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *