करनाल में ज्वेलरी शॉप से सोने-हीरे की अंगूठी चुराई:ग्राहक बनकर आए दो युवक, पहले चांदी का सिक्का मांगा, सीसीटीवी में हुए कैद

Spread the love
चोरी करते आरोपियों की फोटो।

करनाल के कुंजपुरा रोड पर स्थित आरके रत्न केंद्र ज्वेलरी शॉप में चोरी की वारदात सामने आई। दो अज्ञात व्यक्ति ग्राहक बनकर आए और दुकानदार का ध्यान भटकाकर सोने व हीरे की अंगूठी चोरी कर ले गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। व्यापारी ने जब फुटेज देखी तो चोरी का पता चला। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घटना शनिवार दोपहर करीब 12 बजे की है। कुंजपुरा रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के सामने आरके रत्न केंद्र नामक ज्वेलरी शॉप के मालिक सुभाष आनंद ने बताया कि दो अज्ञात आदमी उनकी दुकान पर आए। उन्होंने पहले 10 ग्राम का चांदी का सिक्का मांगा, जिसे व्यापारी ने तिजोरी से निकालकर दे दिया। इसके बाद उन्होंने चार हीरे दिखाने को कहा, फिर पुखराज की डिमांड की। इसी दौरान व्यापारी का ध्यान भटकाकर उन्होंने अंगूठी चोरी कर ली।

प्लेट से गायब हुई सोने-हीरे की अंगूठी

व्यापारी ने बताया कि जब दोनों युवक दुकान से चले गए, तो उन्होंने अपने सामान को चेक किया। इस दौरान प्लेट में रखी एक सोने और हीरे की अंगूठी गायब मिली। शक होने पर सुभाष आनंद ने दुकान का सीसीटीवी फुटेज देखा, जिसमें दोनों युवक अंगूठी जेब में डालते हुए साफ दिखे।

सीसीटीवी में कैद चोरी करते आरोपियों के शाॅट।

मार्केट प्रधान ने दिए अन्य शहरों के वीडियो सबूत

व्यापारी ने इस मामले की जानकारी मार्केट प्रधान को दी। मार्केट प्रधान ने बताया कि यही आरोपी पानीपत, करनाल और अंबाला की कई दुकानों में इसी तरह की वारदातें कर चुके हैं। उन्होंने व्यापारी को कुछ अन्य दुकानों की चोरी की वीडियो क्लिप्स भी भेजी, जिनमें वही युवक चोरी करते नजर आ रहे थे।

See also  करनाल के जुंडला पैक्स में भर्ती घोटाला:​​​​​​​प्रबंधक परिवार के 9 रिश्तेदारों की अवैध नियुक्ति का आरोप, 22 करोड़ का घाटा

पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच शुरू

व्यापारी सुभाष आनंद ने सिटी थाना करनाल में लिखित शिकायत दी। एएसआई धर्मबीर ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि फुटेज की मदद से जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *