नारनौल में पेट्रोल पंप पर फायरिंग:ससुर पर लगाया जमीन कब्जाने का आरोप; कहा-बदमाशों ने जान से मारने की धमकी दी

Spread the love
नारनौल में हवाई फायरिंग करते हुए की सीसीटीवी फुटेज

हरियाणा के नारनौल में एक पेट्रोल पंप पर जमीन विवाद को लेकर गोली चल गई। हालांकि इस बारे में नांगल चौधरी के एसएचओ ने कहा कि उनके पास इस प्रकार की कोई शिकायत नहीं आई है। वहीं दूसरी ओर पीड़ित का कहना है कि उसने इसकी शिकायत एसपी कार्यालय में की है।

बीती रात नांगल चौधरी क्षेत्र के गांव सिरोही बहाली गांव के नजदीक बने पेट्रोल पंप पर कुछ लोगों ने पंप की जमीन पर कब्जा करने के उद्देश्य से फायरिंग कर दी। फायरिंग की घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई। इस बारे में शिकायतकर्ता अभिनव ने शिकायत में बताया कि बीती रात उसका ससुर अपने भतीजों और कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के साथ पेट्रोल पंप पर आए और उनके साथ गाली गलौज करने के साथ मारपीट की है।

पेट्रोल पंप पर बैठे फायरिंग करने वाले बदमाश।

देर रात की फायरिंग

उसका आरोप है कि आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने अपने साथ लाए हथियारों से देर रात को फायरिंग भी की। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। शिकायत कर्ता ने सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध करवाई है।

उनका आरोप है कि फायरिंग करने वाले युवकों में आपराधिक किस्म के हैं और उनका जिले के एक बड़े गैंगस्टर से संबंध है। इस वजह से पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है। वहीं इस बारे में नांगल चौधरी थाना प्रभारी भगत सिंह ने बताया कि अभी तक उनके पास ऐसी कोई भी शिकायत नहीं आई है। शिकायत आने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

See also  पंचकूला CBI कोर्ट में नफे सिंह राठी हत्याकांड में सुनवाई:हमलावरों पर सभी आरोप तय, 25 सितंबर से गवाही शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *