यमुनानगर में महिला से बालियां स्नैचिंग:बाइक पर सवार होकर आए बदमाश, दुपट्‌टा भी साथ ले गए, दुकान से घर लौट रही

Spread the love

यमुनानगर जिले के छछरौली थाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम एक सोने की बालियां स्नेचिंग का मामला सामने आया है। एरिया में दो बाइक सवार बदमाश बुजुर्ग महिला के कान से सोने की बाली छीनकर फरार हो गए। अचानक से हुई वारदात से सहमी बुजुर्ग नीचे गिर पड़ी, जिसे आसपास के लोगों ने उठाया।

घटना की शिकायत पर छछरौली थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना की शिकायतकर्ता मोहल्ला पीर गायब निवासी 60 वर्षीय बाला देवी ने बताया कि वह सोमवार की शाम करीब पौने सात बजे महिंद्रा फार्म छछरौली स्थित अपनी दुकान से घर लौट रही थी।

बाली के साथ दुपट्‌टा भी खींच ले गए

इसी दौरान पीछे से दो बाइक सवार बदमाश आए, जिनमें से पीछे बैठे युवक ने उसके दाएं कान से लगी सोने की बाली को झपट्टा मार लिया। साथ ही, उसके साथी ने दुपट्टा भी खींच लिया। अचानक से हुई वारदात से वह सहम कई और जमीन पर गिर पड़ी।

मोटरसाइकिल सवार बदमाश वारदात को अंजाम देकर अकालढुंगा की ओर भाग गए। इस छीना झपटी में कान की एक बाली तो मौके पर ही नीचे गिर गई थी, जबकि एक बाली व उसका दुपट्‌टा बदमाश लेकर फरार हो गए। मामले में जांच अधिकारी गुरमेज सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

See also  विदेश से गैंगस्टर भारत लाए जाएंगे:लॉरेंस का करीब गोल्डी, दिशा के घर फायरिंग का जिम्मेदार गोदारा शामिल, चंडीगढ़ पुलिस डोजियर बना रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *