हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक नाबालिग लड़की ने घर से भागकर पड़ोस में रहने वाली प्रेमी के साथ शादी कर ली। लड़की को उसकी मां ने समझाने की खूब कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी।
मामला थाने तक भी पहुंचा, लेकिन बेटी ने प्रेमी के साथ रहने की बात कह दी और पड़ोस में ही रहने लगी। बेटी के इस कदम से महिला परेशान हो गई। इसी के चलते उसने ट्रेन से कटकर जान दे दी।
उधर, महिला के घर न पहुंचने पर परिवार के लोग परेशान हो गए। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तलाश शुरू की तो पता चला कि रेलवे ट्रैक पर महिला का शव मिला है। पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे तो मामले का खुलासा हुआ।
फिलहाल, पुलिस ने महिला के परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया गया कि महिला यूपी के गोरखपुर की रहने वाली थी और उसने दूसरी शादी की थी। जिस बेटी की वजह से महिला ने यह कदम उठाया, वह पहले पति की संतान है।
यहां सिलसिलेवार ढंग से जानिए पूरा मामला….
- यूपी की रहने वाली थी, कई साल से बहादुरगढ़ में रह रही थी: जीआरपी थाने के एएसआई राजेश मुदगिल के मुताबिक, महिला की पहचान 40 वर्षीय सोनी के रूप में हुई। वह मूल रूप से यूपी के गोरखपुर के बरहटा गांव की रहने वाली थी। वर्तमान में वह अपने पति सतीश और तीन बच्चों के साथ बहादुरगढ़ के छोटूराम नगर में रह रही थी। बच्चों में दो लड़के और एक लड़की है।
- पति के मौत के बाद देवर कराई शादी: एएसआई ने बताया कि सोनी की यह दूसरी शादी थी। पहले पति की मौत हो चुकी है, जिससे उसे एक लड़की (16) है। पति की मौत के बाद परिवार के लोगों ने उसकी देवर सतीश से ही शादी करा दी। सतीश से सोनी को दो बेटे हैं। काम के सिलसिले में सतीश पत्नी सोनी और बच्चों को लेकर छोटूराम नगर में रह रहा था।
- बेटी ने डेढ़ माह पहले भागकर शादी कर ली: परिवार के मुताबिक, करीब डेढ़ माह पहले ही लड़की ने भाग कर शादी कर ली थी। बाद में पुलिस में मामला दर्ज कराया गया तो लड़की ने लड़के के पक्ष में बयान दिया और वह पड़ोस में ही लड़के के साथ रह रही है। इससे महिला काफी परेशान थी। यह सिलसिला कई दिन से चल रहा था।
- शनिवार की शाम को घर से निकली, नहीं लौटी: परिजनों के मुताबिक, सोनी शनिवार की शाम को बिना किसी को कुछ बताए घर से निकल गई। देर रात तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता हुई। उन्होंने तलाश शुरू की, लेकिन सुराग नहीं लगा। इस मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने तलाश शुरू की तो पता चला कि रेलवे ट्रैक पर एक महिला का शव मिला है। पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे तो मृतका की शिनाख्त सोनी के रूप में हुई।

पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कर शव को परिजनों को सौंपा जीआरपी थाने के एएसआई राजेश मुदगिल ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद सोनी के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मृतका के पति सतीश के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। इसमें बताया गया है कि महिला मानसिक और भावनात्मक रूप से काफी परेशान थी। इसी परिस्थिति में उसने यह खौफनाक कदम उठाया।
