करनाल में सीएम नायब सैनी ने बुधवार को 20 व्यापारियों से मुलाकात कर जीएसटी में हुए संशोधन पर उनकी राय जानी। व्यापारियों ने सीएम का गर्मजोशी से स्वागत किया और कहा कि संशोधन के बाद वस्तुएं सस्ती हुई हैं और आम लोगों में भी खुशी देखने को मिल रही है।
इस दौरान सीएम ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो कहा था, उसे रिकॉर्ड समय में पूरा किया।
कांग्रेस पर साधा निशाना
पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के बयान “मैं टायर्ड नहीं, रिटायर्ड नहीं” पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम सैनी ने कहा कि कांग्रेस का पूरा सुपड़ा साफ हो चुका है। पार्टी अब 10-12 गुटों में बंट चुकी है। जब गुटबाजी होती है, तो हर नेता को लगता है कि उसकी स्थिति सुरक्षित नहीं है।
कुछ लोग दूसरों को रिटायर करने की साजिश में जुटे हुए हैं। यही कारण है कि कांग्रेस बिखराव की स्थिति में है और जनता से उसका कोई सरोकार नहीं रह गया है।

गैंगस्टरों पर भी बोले सीएम
विदेशों में बैठकर व्यापारियों को धमकी देने वाले गैंगस्टरों पर पूछे गए सवाल के जवाब में सीएम ने कहा कि हरियाणा पुलिस पूरी तत्परता से काम कर रही है। अगर किसी व्यापारी को ऐसी धमकी मिलती है, तो पुलिस तुरंत कार्रवाई करती है और अपराधियों को पकड़ने का काम करती है।

पीएम ने पूरा किया वादा, खत्म हुई दो स्लैब
सीएम सैनी ने कहा कि पीएम मोदी ने 15 अगस्त को स्पष्ट किया था कि आने वाले त्यौहारों में देशवासियों को जीएसटी में राहत मिलेगी। मात्र एक महीने के भीतर जीएसटी कौंसिल ने बड़ा सुधार किया और 12 और 28 प्रतिशत की स्लैब को समाप्त कर दिया गया।
अब केवल 5 और 18 प्रतिशत की स्लैब लागू हैं। इससे बाजार में चहल-पहल बढ़ी है और लोगों के घरों में खुशियां पहुंची हैं। उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है और दुनिया में भारत का नाम गर्व से लिया जा रहा है।
त्यौहारों पर लोगों को मिली बड़ी राहत
सीएम ने कहा कि जीएसटी में बदलाव से त्यौहारों के इस मौसम में आम परिवारों को बड़ी राहत मिली है। उन्होंने कहा कि यह सुधार गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के साथ-साथ व्यापार जगत के लिए भी मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मोदी सरकार का हर फैसला गरीब और अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक राहत पहुंचाने वाला है।
व्यापारियों ने जताया आभार, बताया बड़ा लाभ
स्थानीय व्यापारी सुनील कुमार ने कहा कि पहली बार सीएम सीधे दुकानदारों के बीच पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि जीएसटी में संशोधन का लाभ न केवल व्यापारियों बल्कि आमजन को भी मिलेगा। इस सुधार से त्यौहारों के मौसम में लोगों को राहत मिली है। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी का भी आभार व्यक्त किया और कहा कि उनका यह निर्णय देश के गरीब वर्ग और उद्योगों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है।
