हांसी में चेन स्नेचर गिरफ्तार:दुकान में घुसकर की थी वारदात, दो दिन का रिमांड, यूपी का रहने वाला आरोपी

Spread the love

हिसार जिले के हांसी जिले में अपराधों पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सीआईए स्टाफ हांसी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। महिला से सोने की चेन छीनने के मामले में आरोपी रविन्द्र मस्तगढ़ शामली, उत्तर प्रदेश को प्रोडक्शन वारंट पर हिरासत में लिया गया है।

महिला की चेन छीन हुआ था फरार

सीआईए स्टाफ हांसी में तैनात एएसआई जितेन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपी रविन्द्र ने वर्ष 2024 में हांसी शहर के काली चौक नजदीक स्थित एक दुकान में घुसकर महिला से सोने की चेन छीन ली थी और मौके से फरार हो गया था। वारदात के बाद थाना शहर हांसी में आरोपी के खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया था। घटना के बाद से आरोपी लगातार फरार चल रहा था और पुलिस की पकड़ से दूर था।

प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई पुलिस

पुलिस टीम ने लगातार प्रयास करते हुए आरोपी की लोकेशन और गतिविधियों का पता लगाया और उसे प्रोडक्शन वारंट पर लेकर हांसी लाया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। एएसआई जितेन्द्र कुमार ने बताया कि रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी।

गिरोह की तलाश में जुटी टीम

पुलिस जानने का प्रयास करेगी कि आरोपी ने वारदात को अकेले अंजाम दिया था या किसी गैंग का हिस्सा है। साथ ही, यह भी पता लगाया जाएगा कि चोरी की गई चेन कहां खपाई गई और उसके पीछे कोई बड़ी चोरी-छिनैती करने वाला गिरोह तो सक्रिय नहीं है।

See also  पंचकूला CBI कोर्ट में नफे सिंह राठी हत्याकांड में सुनवाई:हमलावरों पर सभी आरोप तय, 25 सितंबर से गवाही शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *