निसिंग
आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए मंडल अध्यक्ष मनसा सिंह ने क्षेत्रीय लोगो के साथ एक बैठक की। जिसमे अपने देश में निर्मित वस्तुओ के इस्तेमाल पर जोर दिया गया। श्री सनातन धर्म शिव मंदिर में बैठक के बाद उन्होंने मुख्य बाजार में रैली निकाली। जिसमे स्थानीय दुकानदारो एवं आमजन को स्वदेशी सामान का इस्तेमाल करने के प्रति जागरूक किया। ताकि देश में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने कहा कि विदेशी सामान के बहिष्कार से देश आर्थिक रूप से मजबूत होगा। स्वदेशी सामान की बिक्री बढ़ने से देश की आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। वहीं विदेशों पर निर्भरता घटेगी। स्वदेशी सामान की खरीददारी से देश का पैसा देश में रहेगा। उन्होंने कहा कि दूध दही और घी खाओ, पेप्सी कोला को दूर भगाओ। इस दौरान कृष्ण सेन, मंदिर प्रधान लाला रोशन लाल, डा राधे श्याम, सहित अन्य मौजूद रहे।
स्वदेशी अपनाओ विदेशी भगाओ के प्रति रैली निकाल किया जागरूक
