करनाल में ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार:फर्जी कारोबारी बनकर 2.90 लाख की ज्वेलरी हड़पी, पहले से 20 केस दर्ज

Spread the love

करनाल जिला पुलिस ने इंद्री और करनाल में सुनार की दुकानों पर लाखों की ज्वैलरी लेकर भागने वाले शातिर ठग को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी पर करीब 20 मुकदमे पहले से दर्ज हैं। हाल ही में इसने काछवा में भी वारदात की थी, जहां से एलईडी और एसी उठाकर फर्जी चेक दे गया था। अब कोर्ट के आदेश पर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

काछवा में एलईडी और एसी लेकर भागा

सदर थाना के जांच अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि आरोपी ने काछवा के शुभम शर्मा की दुकान से एलईडी और दो एसी खरीदे। बिल 83 हजार का बना था, बदले में चेक दिया, लेकिन बैंक में लगाने पर वह बाउंस हो गया। दुकानदार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि आरोपी का लंबा आपराधिक रिकॉर्ड है। आखिरकार उसे अंबाला से गिरफ्तार किया गया।

दो दिन के रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ की गई। आरोपी कुरुक्षेत्र के पिहोवा का रहने वाला है और अब करनाल में रहता है।

फर्जी कारोबारी बनकर 2.90 लाख की ज्वेलरी ठगी

करीब 25 दिन पहले आरोपी ने इंद्री और करनाल शहर में सुनार की दुकानों से 2.90 लाख रुपए की ज्वैलरी ठगी। उसने खुद को बड़े चावल कारोबारी के रूप में पेश किया और फर्जी ऑनलाइन पेमेंट दिखाकर सामान लेकर फरार हो गया। इंद्री के केबीएस ज्वेलर्स से आरोपी ने 1.90 लाख की चैन और अंगूठी ली, जबकि करनाल के फुसगढ़ रोड की दुकान से 1 लाख रुपए की अंगूठी और चैन ले गया।

See also  करनाल से पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद:विधानसभा अध्यक्ष ने दी एक माह की सैलरी, बीजेपी ने भेजी दो ट्रक राहत सामग्री

वारदात के लिए उसने किराए पर गाड़ी ली थी और नाम हिमांशु अरोड़ा बताया।

इंद्री में 1.90 लाख की ज्वेलरी लेकर फरार

इंद्री के ज्वेलर ऋषभ कपूर ने बताया कि आरोपी ने खुद को ‘महारानी ब्रांड’ चावल का व्यापारी बताया और कहा कि बहन के बेटे का जन्म हुआ है। वह गिफ्ट देने के लिए सोने की चेन व अंगूठी खरीद रहा है। 1.90 लाख का NEFT करने का दावा कर दुकान से निकल गया, लेकिन रकम कभी नहीं आई। बाद में उसका मोबाइल भी बंद हो गया। पुलिस ने आरोपी की चंडीगढ़ नंबर की गाड़ी पकड़ी, जो किराए पर ली गई थी।

करनाल में भी 1 लाख की ठगी

करनाल शहर में सुनार सुनील की दुकान से आरोपी ने 10 ग्राम 660 मिलीग्राम वजन की अंगूठी खरीदी। कीमत 1 लाख 7 हजार रुपए थी। इसमें से 7 हजार कैश दिए और बाकी 1 लाख IDFC बैंक से ट्रांसफर करने का दावा किया। रकम न आने पर सुनील ने एसपी करनाल को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की।

पुलिस का कहना है कि आरोपी आदतन ठग है और हर बार नया नाम व पहचान बनाकर वारदात करता है। अब कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *