
हिसार के पटेल नगर के रहने वाले जगजीत सिंह पाल ने साइबर थाना पुलिस को ऑनलाइन धोखाधड़ी की शिकायत दी है। जगजीत ने बताया कि वह 62 साल का है और दसवीं पास है। वह पटेल नगर में साईं गारमेंट्स नाम से कपड़े की दुकान चलाता है।
दुकानदार ने बताया कि उसके खाता एसबीआई शाखा पटेल हिसार में हैं और एसबीआई का क्रेडिट कार्ड भी है। इसके अतिरिक्त इंडसंड बैंक का एक क्रेडिट कार्ड और है। उसको किसी अनजान महिला ने क्रेडिट कार्ड बनवाने का लालच दिया और अनजान लिंक भेजकर फोन हैक कर क्रेडिट कार्ड से करीब 2 लाख 92 हजार रुपए निकाल लिए।
करीब कार्ड से 6 बार ट्रांजैक्शन की गई है। पुलिस ने दुकानदार की शिकायत पर बीएनएस की धारा 318(4) और 61 के तहत केस दर्ज कर लिया है।

दुकानदार ने बताया इस तरह वह जाल में फंसा
दुकानदार जगजीत ने बताया कि 28 सितंबर दोपहर को मैं अपनी दुकान पर बैठा हुआ था तभी मेरे पास वॉट्सऐप पर कॉल आई, जिस पर कोई महिला बात कर रही थी। उसने मुझे कहा कि आप HDFC बैंक का गोल्ड क्रेडिट कार्ड बनवा लो इस पर काफी अच्छा ऑफर चल रहा है।
दुकानदार ने बताया कि उसके बाद महिला ने मेरा क्रेडिट कार्ड के लिए फॉर्म भरवाया जिसमें मेरी सारी जानकारी ली गई जिसमें मेरा नाम पता, घर के सदस्य, आधार नंबर और मोबाइल नंबर लिए गए। इसके बाद मेरा फोन हैक हो गया और मैंने आस पड़ोस से पता किया तो पता चला कि एपीके फाइल से आपका फोन हैक हो गया है।
साइबर हेल्पलाइन पर की शिकायत
पीड़ित ने कहा कि उसके बाद उसके मोबाइल पर बैंक के मैसेज आने लग गए। तब उसे पता चला कि उसके एसबीआई क्रेडिट कार्ड व इंडसंड बैंक के क्रेडिट कार्ड से धोखाधड़ी करके 2,92,000 रुपए निकाल लिए हैं। उसके बाद उसने 1930 साइबर हेल्पलाइन पर फोन करके शिकायत दर्ज करवाई।
