
करनाल के मधुबन में पीटीसी गेट के नजदीक हुई युवक रवि की हत्या के मामले में पुलिस ने 4 युवकों को गिरफ्तार किया है। प्राथमिक पूछताछ में पुलिस ने खुलासा किया है कि कर्ण कुमार, मोहन कुमार, मृत्युंजय उर्फ सत्या व साजन को विश्वसनीय साक्ष्य के आधार पर दशहरा ग्राउंड सेक्टर-4 करनाल से गिरफ्तार किया गया।
ये सभी करनाल के रहने वाले हैं और आदतन छीना झपटी करने वाले अपराधी है। अभी इनको कल कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि मामले का पटाक्षेप हो सके और अन्य कोई ओर भी शामिल हैं, तो उसका भी पता चल सके।
साइकिल पर घर लौट रहा था युवक
मृतक रवि गांव सिरसी का रहने वाला था और करीब छह महीने से ओसवाल कंपनी, गांव कुटेल में नौकरी करता था। 9 अक्टूबर की रात करीब 10.30 बजे रवि ड्यूटी खत्म कर कंपनी से साइकिल पर घर लौट रहा था।
जैसे ही वह मधुबन स्थित हरियाणा पुलिस अकादमी (पीटीसी) गेट से लगभग 100 मीटर आगे, गांव दाहा की तरफ सर्विस रोड पर पहुंचा, तभी स्प्लेंडर बाइक पर सवार दो से तीन युवकों ने उसे रोक लिया।
बाइक सवारों ने पेट में मारे चाकू
पिता सालिक राम ने बताया कि हमलावरों ने उसके बेटे रवि को रोककर पहले बहस की और फिर चाकू से कई वार किए। रवि लहूलुहान हालत में सड़क पर गिर पड़ा। आसपास से गुजर रहे लोगों ने तुरंत डायल-112 पर सूचना दी और घायल को पास के अर्पणा अस्पताल मधुबन पहुंचाया गया।
वहां उसकी गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसे कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज करनाल रेफर कर दिया था। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। 10 अक्तूबर को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया था।
