
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित करवाई गई 12वीं व डीएलएड परीक्षा के दौरान 5 नकलचियों को पकड़ा। सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की राजनीतिक विज्ञान विषय एवं डीएलएड (नियमित/रि-अपीयर/मर्सी चांस) की अंग्रेजी भाषा का शिक्षण शास्त्र विषय की परीक्षाएं हुई। जिसमें कुछ परीक्षा केंद्रों पर नकल करने के कुल 5 मामले दर्ज हुए।
बोर्ड अध्यक्ष प्रो. डॉ. पवन कुमार ने बताया कि उनके विशेष उड़नदस्ता द्वारा झज्जर और करनाल जिलों के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान झज्जर में 1 और करनाल के परीक्षा केंद्रों पर नकल करने के 2 केस दर्ज किए गए। बोर्ड द्वारा गठित उड़नदस्तों द्वारा प्रदेशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण किया गया। यह सुनिश्चित किया गया कि परीक्षाएं सफलतापूर्वक, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्वक संचालित हो रही है।
जींद में नकल के 2 मामले पकड़े बोर्ड सचिव मुनीश शर्मा के उड़नदस्ते द्वारा हिसार के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया। जहां पर परीक्षाएं सुचारू रूप से संचालित हो रही थी। उन्होंने बताया कि नकल पर अंकुश लगाने के लिए गठित किए गए जिला प्रश्न पत्र उड़नदस्ता, जींद द्वारा नकल के 2 मामले दर्ज किए गए। प्रदेशभर में आज संचालित हुई सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा में 3 हजार 341 परीक्षार्थी और डीएलएड द्वितीय वर्ष की परीक्षा में 555 छात्र-अध्यापक शामिल हुए।
