हिसार में चार दोस्तों ने किया रानू का मर्डर:एक दिन पहले आरोपी के घर ईंटें फेंककर आए थे; अगले दिन चाकू से गोदा

Spread the love
हिसार में रानू की दिन दिहाड़े चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी। इनसेट में मृतक रानू।

हरियाणा के हिसार में पुरानी सब्जी मंडी पुल के पास बढ़वाली ढाणी निवासी 17 वर्षीय किशोर तुषार उर्फ रानू की चाकुओं से गोदकर हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने मर्डर के चारों आरोपियों की पहचान कर ली है और मर्डर का मोटिव भी ढूंढ लिया है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि रानू की रंजिशन हत्या की गई। रानू ने एक दिन पहले अपने दो दोस्तों दिलखुश और नवीन के साथ मिलकर आरोपी युवक हर्ष के घर ईंटें फेंकी थी। वह पहले भी आपस में लड़ाई झगड़ा कर चुके हैं। इसी रंजिश में हर्ष, तुषार और उनके दोस्तों ने मिलकर रानू की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी।

हर्ष ही अपने साथ पिस्तौल लेकर आया था ताकि वह रानू से बदला ले सके मगर ऐन वक्त पर पिस्तौल हर्ष से नहीं चली तो उसके दोस्त तुषार ने रानू की 14 से 15 बार चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में तुषार सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने दोनों के कब्जे से चाकू और पिस्तौल बरामद कर ली है। पुलिस ने इस मामले में रानू के भाई विक्की की शिकायत पर चारों आरोपी तुषार, हर्ष, पारस और सिद्धार्थ के खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1), 3(5),61 BNS व 25-54-59 ARMS ACT के तहत केस दर्ज कर लिया है।

घटना के बाद सीसीटीवी में वारदात देखते आसपास जमा हुए लोग।

जानिए मृतक के भाई ने पुलिस को क्या शिकायत दी…

  • मैं सब्जी मंडी में रेहड़ी लगाता हूं: मृतक रानू के बड़े भाई विक्की ने बताया कि मैं पुरानी सब्जी मंडी में फ्रूट की रेहड़ी लगाता हूं। मेरे परिवार में मेरे पिता व हम तीन भाई हैं। मेरी मां का करीब 8 साल पहले देहांत हो चुका है। तीनों भाईयों में सबसे बड़ा मैं, मेरे से छोटा विशाल उर्फ भिंडी और सबसे छोटा तुषार उर्फ रानू था। मेरा सबसे छोटा भाई रानू करीब 2 साल से पुरानी सब्जी मंडी पुल के पास हिमांशु कोल्ड ड्रिंक्स की दुकान पर काम करता था।
  • दोपहर डेढ़ बजे मुझे सूचना मिली थी : विक्की ने बताया कि शनिवार 4 अक्टूबर को दोपहर करीब 1.30 बजे दोपहर को मैं सब्जी मंडी में मौजूद था मुझे सूचना मिली की मेरे भाई रानू के 3-4 लड़के चाकू से चोटें मार रहें हैं। मैं पुरानी सब्जी मंडी पुल के पास पहुंचा जो हिमांशु कोल्ड ड्रिंक्स की दुकान से हर्ष पिस्तौल लिए हुए व तुषार के हाथ में चाकू लिए हुए दुकान से बाहर निकलकर आए व बाहर बाइक पर पारस व सिद्धार्थ खड़े थे। इसके बाद चारों मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग गए ।
  • मेरा भाई बेहोशी की हालत में पड़ा था : विक्की ने बताया कि मैं दुकान पर पहुंचा तो मेरा भाई बेहोशी की हालत में पड़ा था। मैं उसे सामान्य अस्पताल हिसार ले गया। जो मुझे पता चला कि मेरा भाई रानू हिमांशु कोल्ड ड्रिंक्स की दुकान पर मौजूद था, उसी समय तुषार निवासी मुल्तानी चौक, हर्ष निवासी मनफूल नगर व पारस व सिद्धार्थ उर्फ काकू निवासी पटेल नगर हिसार दुकान पर आए। उस समय मेरा भाई रानू दुकान के बाहर बैठा था। तुषार और हर्ष एकदम बाइक से उतरे मारने के लिए मेरे भाई रानू की तरफ दौड़े।
  • तुषार ने चाकू मारे, हर्ष ने पिस्तौल की बट : विक्की ने बताया कि तुषार ने चाकू ले रखा था व हर्ष ने पिस्तौल ली हुई थी, जिनको देखकर मेरा भाई रानू भागकर दुकान के अंदर चला गया लेकिन तुषार व हर्ष उसका पीछा करते हुए दुकान के अंदर घुस गए और मेरे भाई रानू पर तुषार ने बार-बार चाकू से उसकी छाती व हाथ पर चोटें मारी व हर्ष ने लात घुसे मारे व पिस्तौल के बट से मेरे भाई के चोटें मारी। इस दौरान पारस व सिद्धार्थ बाइक पर बैठकर रेकी कर रहे थे। मेरे भाई को मरा हुआ समझकर उसे दुकान में छोड़कर सभी भाग गए।
See also  करनाल में विवाहिता ने किया सुसाइड:मायके वाले बोले- ससुरालियों ने हत्या कर फंदे पर लटकाया, पति सहित 6 पर मामला दर्ज
ई-रिक्शा चालक मनीष ने बताया कैसे घटना को अंजाम दिया गया।

पुलिस को डायल 112 से सूचना मिली थी वहीं वारदात के बाद डायल 112 पर किसी ने सूचना दी। इसके बाद ईआरवी मौके पर पहुंची। सीन ऑफ क्राइम टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए गए। पुलिस ने मौके से फोटोग्राफ भी लिए। पुलिस का कहना है कि इस मामले में दूसरे आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

प्रत्यक्षदर्शी बोला- गोली मारने के इरादे से आए थे

सब्जी मंडी पुल के पास से गुजर रहे ई-रिक्शा चालक मनीष ने बताया कि 4 युवक बाइक पर आए और युवक को चाकू मारकर चले गए। मैं रानू को जानता हू। मैंने अभी उसके भाई से पूछा तो उसने कहा कि रानू की मौत हो चुकी है। हत्यारे गोली मारने के इरादे से आए थे, लेकिन बंदूक लोड नहीं हुई। इसलिए चाकू मारकर चले गए।

ई-रिक्शा चालक मनीष ने बताया कैसे घटना को अंजाम दिया गया।

दुकान मालिक ने बताया- मैं खाना खाने घर गया था

दुकान मालिक हिमांशु ने बताया कि मैं करीब डेढ़ बजे खाना खाने दुकान से घर गया था। दुकान में मेरे पिता जी थे। दुकान पर काम करने वाला लड़का रानू बिस्कुट खाने के लिए दुकान के बाहर बैठा था। पीछे से पापा का मेरे पास फोन आया कि दुकान पर कुछ युवक आकर रानू को चाकू मारकर भाग गए।

हिमांशु ने आगे बताया कि रानू दिहाड़ी के हिसाब से पैसे लेता था। जब भी उसे पैसों की जरूरत होती थी तो वह दुकान पर काम करने के लिए आ जाता था। अब भी वह 3 दिन बाद दुकान पर काम करने के लिए आया था।

See also  भिवानी कोर्ट परिसर में 4 राउंड फायरिंग:रोहतक के युवक को गोली मारी; चश्मदीद बोले- गोलियों की आवाज सुन पुलिसवाले खिसक गए
दुकानदार हिमांशु ने बताया कि वो खाना खाने घर गया था इसी दौरान हमला हो गया।

CCTV में कैद हो गई थी पूरी वारदात

रानू मर्डर का पूरी सीन CCTV वीडियो में कैद हो गया था। CCTV में दिखता है कि रानू दुकान के अंदर भागता हुआ आता है और दो युवक भी उसके पीछे दुकान में घुस आते हैं। एक युवक ने रानू पर चाकू से हमला करना शुरू कर दिया। रानू ने खुद को बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन युवक उस पर लगातार चाकू से वार करता रहा।

दूसरा युवक पिस्टल लोड करने की कोशिश करने लगा, लेकिन वह फायरिंग नहीं कर पाया। फिर उसने रानू के सिर पर पिस्टल के बट से वार किया। पहला युवक लगातार रानू को चाकू मारता रहा। इसके बाद दोनों हमलावर दुकान से भाग गए। रानू भी घायल अवस्था में झुककर दुकान के बाहर पहुंचा और लोगों को घटना की जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *