करनाल में वीजा के नाम पर 2 लाख की ठगी:पैसे मांगने पर हत्या करवाने और सुसाइड करके केस में फंसवाने की धमकी दे रहे आरोपी

Spread the love

करनाल में वीजा दिलवाने के नाम पर आरोपियों ने एक महिला से दो लाख रुपए ठग लिए। अब वे परिवार को जान से मारने और पीड़ित के परिजनों को आत्महत्या के लिए उकसाने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने थाना सिविल लाइन, करनाल में शिकायत दर्ज कराई है। उसने एग्रीमेंट, वीजा की फोटोकॉपी, चैट और पैसों के लेन-देन का पूरा रिकॉर्ड पुलिस को सौंपा है।

एग्रीमेंट करके दिए थे पैसे

मधुबन निवासी शिकायतकर्ता चन्दर प्रकाश ने बताया कि करीब एक साल पहले सरोज कश्यप नाम की महिला ने उनसे ऑस्ट्रेलिया का वीजा दिलाने के नाम पर 2 लाख रुपए लिए थे। इस दौरान बाकायदा एग्रीमेंट भी किया गया और वीजा की कॉपी भी दिखाई गई। लेकिन लंबे इंतजार के बाद भी वीजा नहीं मिला और पैसे भी वापस नहीं किए गए।

परिवार को फंसाने की धमकी

पीड़ित का कहना है कि अब जब वे पैसे मांगते हैं तो आरोपी धमकियां देने लगे हैं। आरोपियों ने धमकी दी है कि बार-बार पैसे मांगने पर गुंडों से पीड़ित की हत्या करवा देंगे। इतना ही नहीं, अगर अधिक दबाव बनाया तो वे सुसाइड नोट में पीड़ित का नाम लिखकर आत्महत्या कर लेंगे।

पहली शिकायत पर आंशिक पैसा लौटाकर कराया समझौता

चन्दर प्रकाश ने 20 नवंबर 2024 को इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक, करनाल को दी थी। इसके बाद पुलिस कार्रवाई के डर से सरोज कश्यप और उसके परिवार ने पीड़ित को 70 हजार रुपये लौटाए और कहा कि कोर्ट-कचहरी के झंझट छोड़कर बाहर ही समझौता कर लें। पीड़ित को भरोसा दिलाया गया कि बाकी पैसे छह महीने में लौटा दिए जाएंगे और गारंटी के तौर पर एक चेक भी दिया जाएगा।

See also  हरियाणा के 2 और प्राइवेट अस्पताल इम्पैनल्ड:कर्मचारी-पेंशनरों को मिलेगा फ्री इलाज; एंबुलेंस, ICU, बर्न यूनिट की भी सुविधा

धमकी देकर शिकायत उठवाई

शिकायतकर्ता का आरोप है कि महिला और उसके साथी संजय कश्यप, चरण सिंह और पंकज कश्यप ने डराया-धमकाया और कहा कि पुलिस और कोर्ट के चक्कर काटकर जिंदगी बर्बाद हो जाएगी। मजबूरी में उन्होंने पुलिस से अपनी शिकायत वापस ले ली। लेकिन इसके बाद उन्हें न तो पैसे मिले और न ही कोई चेक कैश हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *