CRPF जवान के हत्यारों का एनकाउंटर:सोनीपत में 2 बदमाश गोली मारकर पकड़े; कांवड़ यात्रा के झगड़े का बदला लेने के लिए हत्या की थी

Spread the love
पुलिस टीम ने दोनों बदमाशों को खरखौदा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है।

हरियाणा के सोनीपत में शुक्रवार शाम को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। खरखौदा के छिनौली गांव में टीम ने दोनों बदमाशों को पैर में गोली मारकर पकड़ लिया। आरोपियों की पहचान दमकन खेड़ी के अजय (22) और निशांत (25) रूप में हुई है। दोनों को खरखौदा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अजय और निशांत पर पुलिस ने 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। कांवड़ यात्रा के दौरान हुए झगड़े का बदला लेने के लिए इन्होंने 27 जुलाई को छुट्‌टी पर आए CRPF जवान कृष्ण कुमार की हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस पहले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

अस्पताल में दाखिल आरोपी व मौजूद पुलिस की टीम।

वाहन का इंतजार कर रहे थे पुलिस ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि CRPF जवान कृष्ण कुमार की हत्या में शामिल अजय और निशांत खरखौदा में छिनौली गांव के पास किसी वाहन का इंतजार कर रहे हैं। गोहाना क्राइम यूनिट के इंस्पेक्टर अंकित नांदल के नेतृत्व में टीम तुरंत दोनों आरोपियों को पकड़ने के लिए मौके पर पहुंची।

टीम को देख आरोपियों ने फायरिंग की पुलिस के मुताबिक, टीम को देखते ही आरोपियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। टीम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाईं, जिसमें अजय और निशांत के पैर में गोली लगी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को काबू कर लिया। उनके कब्जे से .315 बोर की 2 अवैध देसी पिस्तौल बरामद हुई।

27 जुलाई को कृष्ण को घर के बाहर बुलाकर गोली मारी गई थी।- फाइल फोटो

CRPF जवान की हत्या का मामला सिलसिलेवार ढंग से पढ़ें…

  • 11 साल पहले नौकरी, 7 साल पहले शादी हुई: कृष्ण करीबन 11 साल पहले CRPF में नौकरी लगे थे। 7 साल पहले उनकी शादी हुई थी। उनके 3 बच्चे हैं। 27 जुलाई को हत्या से 3 दिन पहले ही कृष्ण को बेटा हुआ था।वह पत्नी की डिलीवरी और अन्य काम को लेकर ही कृष्ण 16 जुलाई को 1 महीने की छुट्टी लेकर घर आए थे।
  • कांवड़ यात्रा के दौरान झगड़ा हुआ: गोहाना के ACP ऋषिकांत ने बताया था कि कृष्ण 22 जुलाई को कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार गए थे। यात्रा के दौरान गांव के ही कुछ युवकों के साथ उनकी कहासुनी हुई थी। बाद में विवाद बढ़ गया था, लेकिन इसके बाद सभी अपने घर लौट गए। 23 जुलाई को कृष्ण ने शिवरात्रि पर गांव के ही शिवालय में जलाभिषेक भी किया था।
  • रात में घर से बुलाकर ले गए, कई गोलियां मारी: पुलिस ने बताया कि 27 जुलाई को देर रात गांव के कुछ युवक कृष्ण के घर पहुंचे और उन्हें बाहर आने को कहा। जैसे ही कृष्ण कुमार बाहर आए तो उन पर गोलियां चला दीं और फरार हो गए। गोली की आवाज सुनते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और खून से लथपथ कृष्ण को उठाकर तुरंत अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कृष्ण के पिता बलवान ने गांव के ही युवक अजय, निशांत और आनंद पर आरोप लगाए थे।
See also  स्वदेशी अपनाओ विदेशी भगाओ के प्रति रैली निकाल किया जागरूक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *