करनाल के तरावड़ी कस्बे के शेखनपुरा गांव में SC समाज की चौपाल को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। समाज के लोगों ने आरोप लगाया है कि गांव के सरपंच द्वारा चौपाल पर कब्जा किया गया है और यहां पर जबरन लाइब्रेरी बनाने की कोशिश की जा रही है। इसे लेकर कई बार गांव में बैठकों का आयोजन भी हुआ, लेकिन उसके बावजूद प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
गांव के समाज के लोगों ने बताया कि सरपंच ने उनसे चौपाल में सामान रखने के लिए छह महीने का समय मांगा था। उस समय सरपंच ने कहा था कि उसके पास सामान रखने की कोई जगह नहीं है, इसलिए समाज ने सहमति दे दी। शर्त रखी गई थी कि छह महीने पूरे होने पर सरपंच वहां से सामान हटा देगा। लेकिन तय समय बीत जाने के बाद भी जब सामान नहीं हटाया गया तो समाज के लोग सरपंच के पास पहुंचे।

लाइब्रेरी बनाने की बात कहकर खड़ा किया नया विवाद
समाज प्रधान इंद्रजीत, राजेश कुमार, रामपाल, सूरजभान, सुखबीर, सोहन लाल ने बताया कि जब सरपंच से सामान हटाने को कहा गया तो उसने जवाब दिया कि सामान सरकार का है और वह इसे नहीं हटाएगा। इस बात को लेकर विवाद कुछ समय के लिए शांत हो गया। लेकिन इसके बाद अचानक चौपाल में काम शुरू हो गया। जब समाज के लोगों ने सरपंच से इसका कारण पूछा तो उसने बताया कि यहां पर लाइब्रेरी बनाई जाएगी। इस पर समाज के लोग भड़क गए। उनका कहना है कि चौपाल उनकी है और इसमें लाइब्रेरी नहीं बनाई जा सकती।
पुलिस को दी शिकायत, लेकिन सरपंच मौके पर नहीं आया
लोगों का कहना है कि उन्होंने इस मामले की शिकायत पुलिस को भी दी है। डायल-112 पर कॉल करने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन सरपंच वहां नहीं आया। इससे लोगों का आक्रोश और बढ़ गया। वहीं आज मामले की शिकायत बीडीपीओ को नीलोखेड़ी को भी समाज के लोगों ने दी है।

समाज ने चौपाल खाली करवाने की रखी मांग
समाज के लोगों का कहना है कि सरपंच अब अहंकार में आकर किसी की बात नहीं सुन रहा। वह गांव के कामों में भी अड़ंगा डाल रहा है और चौपाल पर कब्जा जमाए बैठा है। यहां पर अभी भी लाइब्रेरी का सामान रखा हुआ है। समाज के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस चौपाल को जल्द से जल्द खाली करवाया जाए ताकि समाज अपनी गतिविधियां बिना बाधा के कर सके।
