करनाल पुलिस के हत्थे चढ़ा बाइक चोर गिरोह:UP के रहने वाले 3 युवक काबू; चोरी की दो बाइकें हुई बरामद

Spread the love

करनाल की एंटी ऑटो व्हीकल थेफ्ट स्टाफ पुलिस टीम ने बढ़ती चोरी की वारदातों पर नकेल कसते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी की तीन बाइकें बरामद की हैं।

करनाल सिटी थाना में दर्ज मामले में मुख्य सिपाही सुख महेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम ने गुप्त सूचना पर सेक्टर-14 से दो आरोपियों को पकड़ा। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोबीन और सलमान निवासी गांव औधारी, शामली (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। इनसे एक चोरी की बाइक बरामद की गई।

कलंदरी गेट से तीसरा आरोपी दबोचा

दूसरे मामले में थाना सिविल लाइन में 15 सितंबर को दर्ज चोरी के केस की जांच के दौरान टीम ने समीर निवासी गांव औधारी, शामली (उत्तर प्रदेश) को कलंदरी गेट से गिरफ्तार किया। आरोपी से भी एक बाइक बरामद की गई।

अन्य वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। संभावना है कि यह आरोपी जिले और आसपास के इलाकों में हुई अन्य चोरी की घटनाओं में भी शामिल रहे हों। जांच पूरी होने के बाद और खुलासे हो सकते हैं।

कोर्ट ने आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेजा

दोनों मामलों में तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है। जहां से कोर्ट ने आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया। अब रिमांड के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी। रिमांड के दौरान यह भी पता लगाया जाएगा कि चोरी की गई मोटरसाइकिलों को कहां और किस नेटवर्क के जरिए बेचा जाता था।

See also  करनाल में हाईवे पर स्क्रैप से भरा ट्रक पलटा:टायर फटने से हुआ हादसा, ड्राइवर हुआ घायल, ट्रैफिक को बहाल कराया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *