कैथल में घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़:कपड़े फाडे़, विरोध करने पर मारपीट; अकेली देख घुसा युवक

Spread the love

कैथल में सीवन थाना क्षेत्रांतर्गत एक गांव में 50 वर्षीय महिला से मारपीट करने और उसके कपड़े फाड़ने का मामला सामने आया है। तीन आरोपियों पर महिला से मारपीट करने का आरोप है। इस संबंध में पीड़ित महिला ने सीवन थाना में शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पीड़ित महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 25 सितंबर की शाम के समय वह अपने घर पर अकेली थी। परिवार के सदस्य घर पर नहीं थे। इसी दौरान सौरभ नाम का लड़का उनके घर में घुस गया।

कपड़े भी फाड़ दिए

आरोपी ने उसके साथ छेड़खानी करते हुए कपड़े फाड़ दिए और मारपीट की। जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने उसे धमकाया। शोर मचाने पर आरोपी के माता व पिता भी मौके पर आ गए। उन्होंने भी उसके साथ मारपीट की। बाद में लोगों को आता देख तीनों वहां से भाग गए।

पुलिस कर रही मामले की जांच

सीवन थाना की जांच अधिकारी सुनील देवी ने बताया कि पुलिस ने मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उन्हीं के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

See also  हरियाणा में अफसरशाही में बड़ा फेरबदल:20 IAS और एक HCS अधिकारी के तबादले, फतेहाबाद, पंचकूला और दादरी को मिले नए DC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *