नूंह में पुलिस पर पत्थरों से हमला:अवैध हथियारों से फायरिंग, आरोपियों को पकड़ने गई थी टीम, 14 गिरफ्तार

Spread the love

हरियाणा के नूंह जिले के बिछोर थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदाना गांव में वाहन चोरी व साइबर ठगी के आरोपियों को पकड़ने गई सीआईए टीम पर आरोपियों के परिजनों ने पथराव सहित राइफलों और अवैध हथियारों से हमला कर दिया गया। इसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी हवाई फायरिंग की। घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया।

बिछोर पुलिस ने मामले में चार दर्जन लोगों पर केस दर्ज कर 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है पुलिस और आरोपियों की तरफ से लगभग 20 मिनट तक गोलियां चली। फिलहाल मामला पूरी तरह से शांत है।

आरोपियों पर पंजाब-आंध्र प्रदेश में केस

जानकारी के अनुसार, सीआईए तावडू की टीम आरोपी आजाद पुत्र सूबे खा उर्फ सुब्बा, शाहिद पुत्र खुर्शीद, शाहरुख पुत्र याकूब व अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए गांव इंदाना में छापेमारी पर थी। आरोपियों पर पंजाब, आंध्र प्रदेश व अन्य जगहों पर केस दर्ज है। जैसे ही पुलिस ने आजाद के घर पर दबिश दी, आरोपी आजाद ने पिस्टल निकालकर पुलिस टीम पर सीधा फायर कर दिया।

गोली सिपाही समीर के हाथ को छूकर निकल गई, जिससे वह बाल-बाल बच गया। पुलिस के अनुसार, फायरिंग के बाद आजाद मौके से भागने लगा। इस दौरान उसकी पिस्टल मौके पर गिर गई, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया।

आरोपियों ने पुलिस का रास्ता रोका

इसके बाद आरोपी आजाद ने जोर-जोर से शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाकर उकसाया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष वहां इकट्ठा हो गए और पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान अरसद पुत्र सूबेदार ने जेसीबी मशीन को रास्ते में खड़ा कर पुलिस का रास्ता रोक दिया।

See also  हरियाणा रोडवेज ने ट्रैक्टर ट्रॉली को मारी टक्कर:सड़क पर पलटी, 2 लोगों की मौत, 3 घायल; सिरसा में हादसे के बाद लगा जाम

पुलिस के मुताबिक खालिद पुत्र शौकत ने राइफल से फायरिंग की जबकि वसीम अकरम पुत्र शौकत ने देसी कट्टे से पुलिस टीम पर सीधा फायर किया। भीड़ ने पुलिस वाहनों में तोड़फोड़ भी की। हालात बेकाबू होते देख पुलिसकर्मियों ने हवाई फायरिंग की।

तीन पुलिस कर्मी घायल

घटना में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिन्हें तत्काल सीएचसी पुन्हाना में भर्ती कराया गया। बाद में पुलिस ने दबिश देकर चार महिलाओं समेत 14 लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि करीब 50-60 लोग पथराव और हमला करने में शामिल थे। बिछोर थाना प्रभारी जशवीर ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई जारी है। अन्य आरोपियों की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है।

मौके से राइफल, देसी कट्टा और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं। गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *