राहुल के वोट चोरी वाले बयान पर स्पीकर की प्रतिक्रिया:करनाल में बोले कल्याण- गैर जिम्मेदार बयान से बचे, संवैधानिक संस्थाओं पर देश को भरोसा

Spread the love

करनाल के घरौंडा में विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने राहुल गांधी के वोट चोरी वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को जिम्मेदारी से बात करनी चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष रविवार को रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे।

उन्होंने रक्तदाताओं से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया। साथ ही कहा कि सरकार द्वारा धान खरीद में पूरी व्यवस्थाएं की जा रही है। इस दौरान SHO दीपक कुमार ने भी रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि मैं 32 रक्तदान कर चुका हूं। सभी को रक्तदान करना चाहिए।

विधानसभा अध्यक्ष बोले- संवैधानिक संस्थाओं के माध्यम से देश आगे बढ़ रहा

घरौंडा की मंडी मनीराम में रोटरी क्लब व जिया फाउंडेशन की देखरेख में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। राहुल गांधी को लेकर उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को जिम्मेवारी से बात करनी चाहिए। जो भी संवैधानिक संस्थाएं है उनके प्रति पूरे देश के लोगों में विश्वास है।

उन्हीं के माध्यम से देश आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में पूरे देश में सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। 15 दिनों तक विभिन्न प्रकार की गतिविधियां की जा रही है। उसी के तहत ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया है।

ठीक तरीके से होगी धान खरीद

स्पीकर ने कहा कि हर वर्ष की भांति धान की सरकारी खरीद की शुरुआत होगी। धान का सीजन थोड़ा लंबा चलता है । इस बार खरीद भी जल्दी शुरू हो रही है। मुझे उम्मीद है कि इस बार सब ठीक तरीके से होगा।

See also  करनाल में चेन स्नेचिंग का मास्टरमाइंड गिरफ्तार:पहले भीड़ वाली जगहों से चुराता था बाइक, फिर महिलाओं को बनाता निशाना

कहा कि मंडियों में धान खरीद को लेकर जो दिक्कतें आती है उसका तुरंत समाधान किया जाता है। हम सभी चीजों की पूरे तरीके से समीक्षा करेंगे। किसी भी प्रकार की दिक्कत होगी तो उसको संज्ञान में लिया जाएगा।

SHO ने भी किया रक्तदान

घरौंडा थाना प्रभारी दीपक कुमार ने भी रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महादान है। इससे कोई कमजोरी नहीं आती है। 72 घंटे में हमारा शरीर रक्त की पूर्ति कर लेता है। मैं खुद भी 32 बार रक्तदान कर चुका हूं। और हर छह माह में रक्तदान करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *