करनाल में पुलिस चौकी पर हंगामा:आरोपी की गिरफ्तारी की मांग, मां बोली- लंबे समय से परेशान कर रहा था युवक; युवती की मौत का मामला

Spread the love

करनाल में शनिवार को 19 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खाने से हुई मौत के मामले में परिजनों और ग्रामीणों ने सेक्टर-9 पुलिस चौकी के बाहर जमकर हंगामा किया और आरोपी युवक पर कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाया और आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। पुलिस का कहना है कि मुख्य आरोपी को पकड़ लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

मृतका की पहचान व मां के आरोप मृतका की पहचान बागपत गांव निवासी 19 वर्षीय तमन्ना के रूप में हुई है। तमन्ना की मां मूर्ति ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि गांव का ही विजय लंबे समय से उनकी बेटी को परेशान कर रहा था।

आरोप है कि 20 सितंबर को विजय ने तमन्ना को जहरीला पदार्थ लाकर दिया और जबरदस्ती उसे खाने पर मजबूर किया। जब तमन्ना ने जहर खा लिया तो उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन जब घर पहुंचे तो वह तड़प रही थी। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

लगातार परेशान करता था आरोपी युवक परिजनों का कहना है कि विजय पिछले कई वर्षों से तमन्ना को ब्लैकमेल करता आ रहा था। मृतका की मां ने बताया कि उनकी बेटी बार-बार कहती थी कि उसका कहीं और रिश्ता करा दो क्योंकि विजय उसे लगातार परेशान करता है। वह धमकी देता था कि उसका कुछ भी बिगड़ने वाला नहीं है, क्योंकि उसके परिवार के पास जमीन-जायदाद बहुत है और वे कोर्ट में केस लड़कर बरी हो जाएंगे।

See also  हरियाणा में अफसरशाही में बड़ा फेरबदल:20 IAS और एक HCS अधिकारी के तबादले, फतेहाबाद, पंचकूला और दादरी को मिले नए DC

एक साल पहले भी हुआ था झगड़ा तमन्ना के पिता बुरा राम ने बताया कि करीब एक साल पहले भी विजय के परिवार से झगड़ा हुआ था, हालांकि तब समझौता हो गया था। इसके बाद भी विजय का परिवार तमन्ना को परेशान करता रहा। जब घरवालों ने उसका रिश्ता घरौंडा के एक गांव में किया तो विजय ने रिश्ता तोड़वाने के लिए लड़के वालों को धमकी दी कि अगर उन्होंने शादी की तो वह उन्हें जान से मार देगा। इसके बाद रिश्ता टूट गया।

कई बार रिश्ते टूटे, परिवार परेशान तमन्ना के पिता ने बताया कि दूसरी जगह रिश्ता किया तो वहां भी विजय ने फोन करके कहा कि यह लड़की उसी से शादी करेगी। वह लगातार धमकाता रहा कि तमन्ना की शादी उसके साथ ही होगी और वह उसे विदेश लेकर जाएगा। बुरा राम ने बताया कि जब से तमन्ना 16 साल की थी तभी से विजय उसके पीछे पड़ा हुआ था और अब 19 साल की उम्र में भी वह लगातार दबाव बना रहा था।

घटना वाले दिन की पूरी कहानी तमन्ना के पिता ने बताया कि शनिवार को करीब 1 बजे विजय जहर लेकर आया और उसने तमन्ना को बोला कि पहले वह जहर खा ले, उसके बाद वह खुद भी खा लेगा। विजय की बातों में आकर तमन्ना ने जहर खा लिया। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। थोड़ी देर बाद जब परिजन पहुंचे तो उन्होंने बेटी को तड़पते देखा। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस चौकी पर हंगामा, फिर शांत हुए ग्रामीण तमन्ना की मौत के बाद गुस्साए परिजन और ग्रामीण सेक्टर-9 पुलिस चौकी पहुंचे और वहां हंगामा किया। उन्होंने मांग रखी कि आरोपी के खिलाफ तुरंत और सख्त कार्रवाई की जाए। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया और भरोसा दिलाया कि न्याय दिलाया जाएगा। इसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ।

See also  धान बेचने करनाल मंडी पहुंचे यूपी के किसान:बिना कागज 9 वाहन मिले, मिलीभगत का शक, जांच शुरू

पुलिस का दावा- आरोपी गिरफ्तार, न्याय दिलाया जाएगा पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में और धाराएं जोड़ी जाएंगी। फिलहाल मुख्य आरोपी विजय को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने साफ कहा है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और परिवार को पूरा न्याय दिलाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *