करनाल के मेरठ रोड पर नगला चौक के पास कंबाइन और ट्रक की टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि कंबाइन का पिछला हिस्सा सीधे ट्रक के केबिन से जा टकराया। इस टक्कर में ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ड्राइवर व कंडक्टर केबिन के अंदर फंस गए।
हादसे में ट्रक ड्राइवर की टांगें टूट गईं। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
केबिन में फंसे ड्राइवर को कड़ी मशक्कत से निकाला गया
प्रत्यक्षदर्शियों साहिल, सचिन व विकास ने बताया कि कंबाइन ने पीछे से ट्रक को जोरदार टक्कर मारी। हादसे के बाद ट्रक का केबिन पूरी तरह दब गया, जिससे ड्राइवर और कंडक्टर फंस गए।
मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। काफी कोशिशों के बाद ड्राइवर को बाहर निकाला गया, लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो चुका था। उसे तुरंत करनाल के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
कंबाइन ड्राइवर हादसे के बाद मौके से फरार
एएसआई राकेश कुमार ने बताया कि हमें जैसे ही सूचना मिली, हम पांच मिनट के अंदर मौके पर पहुंच गए थे। हादसे के बाद सबसे बड़ी दिक्कत यह रही कि एम्बुलेंस मौके पर नहीं पहुंची। ऐसे में घायलों को एक प्राइवेट वाहन की मदद से सरकारी अस्पताल भेजना पड़ा। इस दौरान कंबाइन ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने सड़क से हटाए क्षतिग्रस्त वाहन
हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया था। पुलिस ने क्षतिग्रस्त ट्रक और कंबाइन को सड़क से हटवाकर रास्ता बहाल किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि हादसे की असली वजह क्या रही और किसकी गलती से यह टक्कर हुई। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि हादसा काफी तेज रफ्तार और लापरवाही के चलते हुआ है।
