करनाल में चेन स्नेचिंग का मास्टरमाइंड गिरफ्तार:पहले भीड़ वाली जगहों से चुराता था बाइक, फिर महिलाओं को बनाता निशाना

Spread the love

करनाल जिला पुलिस ने चेन स्नेचिंग की दर्जनों वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी रवि उर्फ जोजो को पुलिस ने अटल पार्क सेक्टर-8 से काबू किया। पुलिस ने उसके कब्जे से वारदात में प्रयोग की बाइक भी बरामद की है। जांच में सामने आया है कि आरोपी पहले भीड़भाड़ वाली जगहों से बाइक चोरी करता था।

फिर उसी बाइक पर महिलाओं को निशाना बनाकर चेन स्नेचिंग करता था।

बाइक चोरी कर करता था प्लानिंग

क्राइम यूनिट सीआईए-1 के इंचार्ज इंस्पेक्टर संदीप सिंह ने बताया कि आरोपी चोरी की बाइक लेकर महिलाओं के घूमने वाली जगहों जैसे पार्क आदि की रेकी करता था। उसके बाद मौका देखकर महिलाओं के गले से चेन झपटकर फरार हो जाता था। इस दौरान आरोपी किसी को शक न हो, इसके लिए अक्सर भीड़ वाली जगहों से चोरी की गई मोटरसाइकिल का इस्तेमाल करता था।

कुरुक्षेत्र और करनाल में की कई वारदातें

आरोपी रवि उर्फ जोजो हरी नगर कॉलोनी, अंबाला कैंट ने करनाल और कुरुक्षेत्र जिले में चेन स्नेचिंग की कई वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस रिकॉर्ड में पहले से भी उस पर चेन स्नेचिंग के मामले दर्ज हैं। आरोपी की गिरफ्तारी से करनाल और कुरुक्षेत्र में हुई कई घटनाओं के राज खुलने की संभावना है।

15 सितंबर की वारदात में आया था नाम

बीती 15 सितंबर को आरोपी ने करनाल के सेक्टर-9 से एक महिला के गले से चेन छीनी थी और मौके से मोटरसाइकिल पर फरार हो गया था। इस मामले में थाना सेक्टर 32/33 में केस दर्ज किया गया था। गुप्त सूचना के आधार पर सीआईए-1 टीम ने अटल पार्क सेक्टर-8 से उसे गिरफ्तार कर लिया।

See also  करनाल में धमकियों के बाद महिला की मौत:2.35 करोड़ की ठगी हुई थी, परिजन बोले-पैसे वापस मांगने पर ठग ने नकली सोना दिया

कोर्ट में किया पेश, जांच जारी

पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर दिया है। वहीं, चेन स्नेचिंग की अन्य घटनाओं का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस की जांच टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है। अधिकारी उम्मीद जता रहे हैं कि आरोपी से कई और वारदातों के खुलासे होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *