बहू ने प्रेमी से ससुर की हत्या कराई:प्रेम संबंधों का पता चल गया था; रोने का ज्यादा नाटक करती रही तो यमुनानगर पुलिस को शक हुआ

Spread the love

हरियाणा के यमुनानगर में पुत्रवधु ने अपने प्रेम प्रसंग के चलते ससुर की हत्या कर दी। 5 दिन पहले की गई वारदात का बुधवार को पर्दाफाश हुआ है। हालांकि, मामले में आरोपी पुत्रवधु ही शिकायतकर्ता बनी थी। सबसे ज्यादा रोने का नाटक भी किया।

लेकिन, इस बीच उसकी सभी गतिविधियों पर पुलिस ने नजर रखी और वारदात का खुलासा हो गया। अब पुलिस ने आरोपी महिला और उसके प्रेमी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिन्हें कोर्ट में पेश किया गया। जहां से दो दिन के रिमांड पर लिया गया है।

बड़ी बात है कि बुजुर्ग की हत्या से कुछ दिन पहले ही उसके 19 वर्षीय पोते की संदिग्ध परिस्थितियों में नहर में डूबने से मौत हुई थी। जिस मामले में भी कुछ लोगों पर हत्या के आरोप लगे थे।

मृतक ओमप्रकाश की फाइल फोटो।

अब सिलसिलेवार जानिए क्या है पूरा मामला…

  • 19 अगस्त को नहर में डूबा था पोता: आरोपी ललिता ने पुलिस को बताया था कि दादा ओमप्रकाश की हत्या से करीब 25 दिन पहले (19 अगस्त को) उसके 19 वर्षीय पोते अंकुश की पश्चिमी यमुना नहर में डूबने से मौत हो गई थी। परिवार का दावा था कि गांव के ही कुछ लोगों ने भेड़ मरने के विवाद में अंकुश को नहर में धकेल दिया था।
  • 7 दिन बाद मिला था शव: 7 दिन बाद अंकुश का शव करनाल जिले की नहर से बरामद हुआ, लेकिन पुलिस ने इसे आत्महत्या मान लिया था। परिजनों ने आरोप लगाया कि अपराधियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे उनका हौसला बुलंद हो गया और उन्होंने अब अंकुश के दादा ओमप्रकाश को मौत के घाट उतार दिया है।
  • पुत्रवधु ने फोन करके पुलिस को बुलाया: 12 सितंबर (गुरुवार रात) ओमप्रकाश अपने भेड़-बकरियों के बाड़े (घर से 200 मीटर दूर जठलाना रोड पर स्थित) में सो रहा था। सुबह करीब 5 बजे नौकर ने उन्हें खून से लथपथ चारपाई के नीचे पड़ा देखा। गले और सिर पर तेज धारदार हथियार (संभवतः कुल्हाड़ी) से वार किए गए थे।
  • महिला बोली थी- पति को मारना चाहते थे आरोपी: परिजन बाड़े में पहुंचे। बहू ललिता ने पुलिस को जानकारी दी और गांव के पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाया। कहा कि आरोपी उसके पति प्रदीप पाल को निशाना बनाना चाहते थे, लेकिन गलती से ससुर की जान ले ली। परिवार ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तत्काल गिरफ्तारी की मांग की थी।
See also  भिवानी कोर्ट परिसर में 4 राउंड फायरिंग:रोहतक के युवक को गोली मारी; चश्मदीद बोले- गोलियों की आवाज सुन पुलिसवाले खिसक गए

अब पढ़िए, कैसे और क्या हुआ खुलासा…

  • सबसे ज्यादा विलाप करने पर हुआ संदेह: सुबह नौकर ने आकर बाड़े में ओमप्रकाश की लाश देखी तो परिजनों को बताया। ऐसे में सबसे ज्यादा विलाप ललिता द्वारा ही किया जाने लगा। जिससे पुलिस को उसके व्यवहार पर शक हुआ। पुलिस ने कहा कि हत्या के बाद ललिता ही अकेली थी, जो सबसे ज्यादा बोल रही थी और दूसरे लोगों पर आरोप लगा रही थी। उसकी सक्रियता संदिग्ध लगी। पूछताछ में वह टूट गई और पूरा राज खोल दिया।
  • कुल्हाड़ी से की थी हत्या: पुलिस ने ललिता और उसके प्रेमी करतार सिंह को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी भी बरामद हो चुकी है। हत्या से चार दिन पहले बाड़े के कुत्ते पर कुल्हाड़ी से हमले की घटना भी इसी साजिश का हिस्सा बताई जा रही है।
  • परिवार काे लगा सदमा: परिजनों को यह खुलासा सदमे की तरह लगा। पति प्रदीप पाल ने कहा कि हमने सोचा भी न था कि घर का ही कोई ऐसा कर सकता है। उधर, डीएसपी ने स्पष्ट किया कि अंकुश की मौत अभी भी जांच के दायरे में है, लेकिन उसका ओमप्रकाश की हत्या से कोई डायरेक्ट संबंध नहीं है, जांच जारी है।

वारदात का खुलासा करते हुए डीएसपी रजत गुलिया।

डीएसपी रजत गुलिया की अगुआई में चल रही जांच में अब सच्चाई सामने आई है। डीएसपी ने बताया कि पुत्रवधु ललिता पिछले तीन साल से दीपक कॉलोनी निवासी करतार सिंह के साथ प्रेम प्रसंग में थी। ललिता दो बच्चों की मां है। जबकि करतार सिंह अविवाहित है। यह बात उसके ससुर ओमप्रकाश को हाल ही में पता चल गई थी, जिसके बाद वे दोनों के रिश्ते का विरोध करने लगे।

See also  विदेश से गैंगस्टर भारत लाए जाएंगे:लॉरेंस का करीब गोल्डी, दिशा के घर फायरिंग का जिम्मेदार गोदारा शामिल, चंडीगढ़ पुलिस डोजियर बना रही

ललिता और करतार ने मिलकर ओमप्रकाश को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। वारदात की रात गुरुवार को ललिता घर पर ही थी, जबकि उसका प्रेमी करतार सिंह रात 12 बजे के बाद तेजधार हथियार लेकर भेड़ों के बाड़े में घुसा। वहां पर ललिता का ससुर सोया हुआ था। प्रेमी करतार सिंह ने ससुर ओमप्रकाश की गर्दन पर कई वार किए और हथियार लेकर वहां से फरार हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *