करनाल के कर्ण विहार इलाके में तीन तलाक का मामला सामने आया है। यहां एक विवाहिता को उसके पति ने पांच महीने पहले तलाक दे दिया था, लेकिन इसके बावजूद उसे मायके जाने की इजाजत नहीं मिली।
आरोप है कि पति न सिर्फ विवाहिता को घर में बंधक बनाकर रखे हुए था, बल्कि अब अपने छोटे भाई से जबरन निकाह करवाने की कोशिश कर रहा था। इस बात की जानकारी मायके वालों को मिली तो वे मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा हुआ। विवाद बढ़ने पर डायल-112 की पुलिस टीम को मौके पर बुलाना पड़ा।
पति ने तलाक देकर भी पत्नी को घर में कैद रखा
मायके वालों ने बताया कि उनकी बेटी का निकाह तीन साल पहले कर्ण विहार निवासी शौकीन के बेटे से हुआ था। शादी के बाद से ही वह अपनी बेटी को परेशान करता आ रहा था।
विवाहिता की एक बेटी भी है। आरोप है कि करीब पांच महीने पहले पति ने उसे चुपचाप तीन तलाक दे दिया। मायके वालों को इसकी भनक तक नहीं लगी। जब भी वे बेटी को लेने जाते थे, तो ससुराल वाले गुंडागर्दी दिखाते और लड़की को भेजने से इनकार कर देते।

छोटे भाई से जबरन निकाह कराने की साजिश
विवाहिता के पिता ने बताया कि तलाक देने के बावजूद दामाद ने उनकी बेटी को घर में कैद कर रखा। अगर वह विरोध करती तो उसके साथ मारपीट भी की जाती। अब वह अपने छोटे भाई से बेटी का जबरन निकाह कराने की कोशिश कर रहा था। जैसे ही यह जानकारी मिली, मायके वाले मौके पर पहुंच गए। यहां पर दोनों पक्षों के बीच जमकर हंगामा हुआ और माहौल तनावपूर्ण हो गया।
पुलिस ने समझाकर कराया मामला शांत
हंगामा बढ़ता देख डायल-112 की पुलिस टीम को मौके पर बुलाना पड़ा। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत करवाया। इसके बाद मायके वाले विवाहिता को अपने साथ लेकर चले गए।
विवाहिता के पिता का कहना है कि उनके समाज के नियमों के मुताबिक, एक बार तलाक हो जाने के बाद दोबारा उसी व्यक्ति से शादी नहीं हो सकती। ऐसे में आरोपी दामाद के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस बोली- शिकायत आने पर होगी कार्रवाई
वहीं सेक्टर-32-33 के थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि कर्ण विहार में तीन तलाक का मामला संज्ञान में नहीं आया है। अगर कोई किसी तरह की शिकायत मिलती है, तो नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
