करनाल पहुंचे केंद्रीय मंत्री खट्टर:पीएम के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा की शुरुआत, पॉलिटिकल सवाल का नहीं दिया जवाब

Spread the love

करनाल में पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर बुधवार से सेवा पखवाड़ा की शुरुआत हो गई। इस अवसर पर रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसमें केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे।

उन्होंने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया और रक्तदान के महत्व को समझाते हुए कहा कि यह सबसे बड़ा सेवा कार्य है, जिससे जरूरतमंदों की जान बचाई जा सकती है।

केंद्रीय मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि वे पानीपत में भी रक्तदान शिविर में शामिल हो चुके हैं और अब करनाल पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान के साथ-साथ ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान भी चल रहा है, जिसके तहत हर व्यक्ति अपनी मां के नाम पर एक पेड़ लगाने का संकल्प ले।

महापुरुषों की जयंती पर विशेष कार्यक्रम

उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़े के दौरान 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती और 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन दिनों में महापुरुषों को याद कर समाज को उनके बताए मार्ग पर चलने का संदेश दिया जाएगा।

पूजा स्थलों की सफाई भी अभियान का हिस्सा

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 21 सितंबर से नवरात्रि शुरू हो रही है और 2 अक्टूबर को दशहरा है। ऐसे समय पर पूजा स्थलों की सफाई के लिए भी अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गंदगी हम सब मिलकर फैलाते हैं और उसे मिलकर ही साफ करना चाहिए।

जनसहभागिता पर दिया जोर

उन्होंने अपील की कि हर व्यक्ति सेवा पखवाड़े में अपनी जिम्मेदारी लेकर आगे आए। चाहे रक्तदान हो, स्वच्छता अभियान में भागीदारी हो या पेड़ लगाने का संकल्प, सभी को समाजहित में योगदान देना चाहिए। इससे सेवा पखवाड़ा सफल और सार्थक होगा।

See also  विज बोले-GST में कमी करने से नतीजे सकारात्मक होंगे:मंत्री ने कहा -दरों में बदलाव से विकास के पहिए को रॉकेट की स्पीड मिलेगी

उन्होंने कहा कि दिल्ली करनाल बाईपास पर जो कूड़े का ढेर लगा हुआ है, उसको हमने 1 साल तक साफ करने का संकल्प लिया है। वहीं इस दौरान उन्होंने किसी भी पॉलिटिकल सवाल का जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि आज का दिन कुछ और दिन है, अगर इसी में उलझे रहेंगे तो यह आनंद खत्म हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *