करनाल के दयाल सिंह कॉलेज के सामने 1 नंबर कोठी में काम करने वाली 26 वर्षीय नेपाली युवती की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। वह तीन साल से इस कोठी में काम कर रही थी। युवती का शव अर्धनग्न हालत में मिलने से पूरे मामले पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। नेपाली संस्था के पदाधिकारियों और परिजनों ने हत्या और रेप की आशंका जताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है।
वहीं मकान मालिक का कहना है कि युवती को मिर्गी का दौरा आया था उसके बाद उसकी हालत बिगड़ी थी। जिसके बाद उसके परिजनों को सूचना दे दी गई थी। परिजनों ने बताया कि कल शाम को कोठी के मालिक द्वारा मृतका की बहन व जीजा को कोठी में बुलाया गया। वहां पहुंचने पर उन्होंने देखा कि युवती अर्धनग्न हालत में पड़ी हुई है। इसके बाद परिजन तुरंत उसे करनाल के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शरीर पर चोट, हत्या और रेप का शक जताया मृतका रिया (26) नेपाल की रहने वाली थी और उसका तलाक हो चुका था। परिवार वालों का कहना है कि जब उन्हें बुलाया गया तो युवती केवल टी-शर्ट में थी और शरीर पर चोट के निशान थे। ऐसे में हत्या और रेप की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। उनका कहना है कि पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया वीडियोग्राफी के साथ होनी चाहिए, ताकि कोई सच्चाई छुपाई न जा सके।
कोठी मालिक ने बातचीत से किया इनकार प्रवासी नेपाली संघ भारत संस्था के केंद्रीय सचिवालय सदस्य और हरियाणा प्रभारी मोहन थापा ने इस मामले में गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जब कोठी मालिक से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने बातचीत करने से साफ इनकार कर दिया और कहा कि ‘तुम कौन होते हो बात करने वाले’। संस्था के पदाधिकारियों का कहना है कि इस पूरे मामले की गहनता से जांच होनी चाहिए और दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए।
पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने कहा कि मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि मामले में हर पहलू से जांच की जाएगी।
