रणजीत सिंह सर्वसम्मति से बने महर्षि वाल्मीकि सभा के प्रधान

Spread the love

प्रवीन जांगड़ा निसिंग
कस्बे के महर्षि वाल्मीकि मंदिर में कार्यकारिणी के गठन को लेकर बैठक आयोजित की गई। इसमें रणजीत सिंह को सर्वसम्मति से महर्षि वाल्मीकि सभा निसिंग का प्रधान चुना गया। उप प्रधान के पद पर संगीत को चुना गया। जबकि सचिव सुशील,कैशियर सेठी और सलाहकार के पद पर सतपाल को नियुक्त किया गया। पदभार की अवधि एक वर्ष रखी गई। इसमें कैलाश, प्रवेश, राजेश, जय भगवान, लवकुश, अशोक, संदीप, जोगिंदर, प्रिंस, महावीर, प्रवीण, सोनू व राजेश को सेवा का पद दिया गया। नव नियुक्त सभा प्रधान ने कहा कि वे पूरी ईमानदारी से रामायण रचयिता महर्षि वाल्मीकि की शिक्षाओं का प्रचार और प्रसार करेंगे। उनके बताए मार्ग का अनुसरण करेंगे। समाज हित में हमेशा कार्यरत रहेंगे। धार्मिक आयोजनो को धूमधाम से मनाएंगे। सामाजिक संगठन को मजबूती देंगे।

See also  सरदार गुलजार सिंह विर्क बने प्रधान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *