करनाल से पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद:विधानसभा अध्यक्ष ने दी एक माह की सैलरी, बीजेपी ने भेजी दो ट्रक राहत सामग्री

Spread the love

करनाल में रविवार को लघु सचिवालय परिसर से पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत सामग्री भेजी गई। पीड़ित परिवारों की मुश्किल कम करने के लिए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने हरी झंडी दिखाकर सामग्री को रवाना किया।

उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा किसी सीमा में बंधकर नहीं आती, इसलिए ऐसे समय पर एकजुट होकर सहायता करना ही असली मानव धर्म है। स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने कहा कि पंजाब में बाढ़ और पहाड़ी इलाकों में बादल फटने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

खेतों में पानी भरने से पशुओं के लिए चारे की कमी हो गई है। ऐसे में करनाल से खाद्यान्न, औषधियां और अन्य जरूरी पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भेजा गया है।

बाढ़ राहत सामग्री भेजने के बाद जायजा लेते स्पीकर हरविंद्र कल्याण।

बीजेपी कार्यालय से दो ट्रक सामग्री रवाना

करनाल बीजेपी कार्यालय से भी दो ट्रक राहत सामग्री भेजी गई है। करनाल विधायक जगमोहन आनंद और असंध विधायक योगेंद्र राणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि पार्टी और समाज के लोग लगातार बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए जुटे हैं। इस आपदा में पीड़ितों की हर संभव मदद की जाएगी।

एक माह की सैलरी मुख्यमंत्री राहत कोष में दी

स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने कहा कि संकट की इस घड़ी में उन्होंने अपनी एक महीने की सैलरी मुख्यमंत्री राहत कोष में दी है। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे भी कम से कम एक दिन और अधिक से अधिक एक महीने की अपनी सैलरी राहत कोष में जमा करें। उनका कहना था कि इस समय हमें एकजुटता और संवेदनशीलता दिखानी चाहिए, ताकि प्रभावित परिवार जल्दी से जल्दी सामान्य जीवन जी सकें।

See also  करनाल में चौपाल पर कब्जे को लेकर विवाद:​​​​​​​SC समाज के लोगों ने सरपंच पर लगाया आरोप, पुलिस व BDPO को दी शिकायत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *