करनाल जिला प्रशासन की ओर से आयोजित जागरुकता कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद के कुलपति प्रोफेसर डॉ रामपाल सैनी ने कहा कि आज युवाओं को राष्ट्रीय चरित्र के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है। समाज में व्याप्त बुराईयां उन्हें अपनी गिरफ्त में ले जा रही है। ऐसे में हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम उन्हें इन बुराइयों से बचाएं और अच्छाई की ओर लेकर जाएं ताकि एक स्वस्थ और सुरक्षित समाज का निर्माण हो। उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि अगर आपने दोस्ती करनी है तो अपने मां-बाप, दादा-दादी से करें वहीं आपके सही मार्गदर्शक हैं। जो आपको हमेशा सही सलाह देते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने, यातायात के नियमों के साथ एक अच्छे नागरिक के रूप में कानून का सम्मान करने के लिए प्रेरित किया।
प्राचार्य ने कहा कि युवा समाज को बेहतर बना सकते हैं। नई दिशा और सोच परिणाम बदल सकती है। इसलिए समाजिक बुराइयों को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए जागरुकता चलाएं और घर-घर तक पहुंचाएं ताकि स्वस्थ समाज का निर्माण हो।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित करनाल सिविल लाइन थाना के एसएचओ इंस्पेक्टर रामलाल ने बिना नंबर प्लेट के कोई भी वाहन रखने, चलाने, बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखें बजाने, आमजन को परेशान करने, हेलमेट न पहनने,नशा करने, स्कूल-कॉलेज न जाकर स्पा सेंटर या कैफे में समय बिताने वाले युवाओं को कहा कि इन गतिविधियों में जो भी युवा शामिल पाया गया उसके खिलाफ स्थानीय पुलिस सख्त कदम उठाएगी
उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस प्रशासन करनाल के एसपी गंगाराम पुनिया के नेतृत्व में समाज और युवाओं के सहयोग से अपराध पर पुरी तरह रोक लगाने के लिए प्रयासरत हैं जिसमें सभी के सहयोग की आवश्यकता है। समाज और युवाओं के सहयोग से सामाजिक बुराईयों पर नियंत्रण लगाया जा सकता है। उन्होंने युवा विद्यार्थियों को नशे और असामाजिक तत्वों से पुरी तरह दुर रहने की सलाह दी और जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने विद्यार्थियों को खेलों में आगे बढ़ने और सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। साथ ही कहा कि आप नशे और अन्य बुराइयों से बचते हुए रोजगार की दिशा में प्रयास कर मां-बाप का नाम रोशन करें। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि समाज में कहीं भी नशे या अन्य अपराध की जानकारी हो तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि अपराध की रोकथाम पुरी तरह हो सके। रामलाल ने विद्यार्थियों से आहवान किया कि सामाजिक जागरूकता के लिए पुलिस, प्रशासन और जनता के सहयोग से आयोजित कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा करें ताकि सभी का सहयोग मिल सकें।
उन्होंने कहा कि पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए है। जो हमेशा आपके लिए चिंतित रहती है ताकि नागरिकों को कोई परेशानी न हो इसमें सबके सहयोग की जरूरत है। इस मुहिम के तहत हमें नशें को पुरी तरह समाज से खत्म करना है।
इस मौके पर कॉलेज के सभी स्टाफ सदस्य मौजूद थे।
