भिवानी कोर्ट परिसर में 4 राउंड फायरिंग:रोहतक के युवक को गोली मारी; चश्मदीद बोले- गोलियों की आवाज सुन पुलिसवाले खिसक गए

Spread the love

हरियाणा के भिवानी कोर्ट परिसर में गुरुवार की दोपहर फायरिंग हो गई है। दो युवक आए और वहां मौजूद 3 दोस्तों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। गोली लगने से एक युवक लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा, जबकि उसके दो दोस्तों ने किसी तरह अपनी जान बचाई।

इसके बाद हमलावर वहां से भाग गए। सूचना मिलते ही एसपी सुमित कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। इससे पहले कोर्ट परिसर में मौजूद लोगों ने तुरंत ही घायल को उठाकर ऑटो से सिविल अस्पताल पहुंचाया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलावरों ने करीब 4 राउंड फायर किए। गोलियां चलती देख लोगों में भगदड़ मच गई। आरोप है कि वहां मौजूद पुलिसकर्मी भी इधर-उधर हो लिए। लोगों ने ही घायल को संभाला।

उधर, गोली लगने से घायल युवक की पहचान रोहतक के गांव मोखरा निवासी लवजीत के रूप में हुई है। उस पर गोली चलाने वाले हमलावर कौन थे, इसका अभी पता नहीं चल सका है।

फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की हैं।

यहां सिलसिलेवार ढंग से जानिए कैसे हुई वारदात…

  • कोर्ट में पेशी पर आए दोस्तों संग आया था युवक लवजीत : शुरुआती जानकारी के अनुसार, गांव मोखरा निवासी लवजीत​​ गुरुवार की सुबह को भिवानी कोर्ट में आया था। उसके दोस्तों गांव दिनोद निवासी नरेंद्र और बिजेंद्र की कोर्ट में पेशी थी। इसी वजह से वह उनके साथ आ गया था। सभी कोर्ट परिसर में एक चाय के खोखे पर बैठे थे और आपस में बातचीत कर रहे थे। ​​​​बताया जा रहा है कि ​दोपहर करीब डेढ़ बजे करीब दो युवक उनके पास पहुंचे और कुछ देर खड़े रहे।
  • गोली मार कर भागे हमलावर, 2-3 बताए गए : प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों-तीनों युवक कुछ देर तक लवजीत और उसके दोस्तों को देखते रहे, फिर अचानक तमंचे निकालकर उन पर फायरिंग कर दी। हमलावरों ने 4 राउंड फायरिंग की। गोली लगने से लवजीत चीखते हुए वहीं लहूलुहान होकर गिर पड़ा, जबकि उसके दोनों दोस्तों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। इतना कोर्ट परिसर में मौजूद लोग कुछ समझ पाते, हमलावर फायरिंग कर तेजी से वहां से भाग गए।
  • ऑटो से घायल को अस्पताल पहुंचाया : घायल युवक लवजीत को उसके साथ आए लोग तुरंत ही गोद में उठाकर कोर्ट परिसर के बाहर लाए और ऑटो से सिविल अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि युवक को 2 गोलियां लगी है, उसकी हालात गंभीर बनी हुई। डॉक्टरों ने उसका इलाज करने के बाद उसे पीजीआई रेफर कर दिया है।
See also  करनाल में जेवर चोरी मामले में 5 आरोपी काबू:निसिंग में घूम रहे थे, चांदी की पाजेब और नकदी बरामद

पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे एसपी इसकी सूचना मिलते ही एसपी सुमित कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। एक टीम को अस्पताल भेजा, जिसने घायल युवक के साथ आए लोगों से जानकारी जुटाई। इसके अलावा कोर्ट परिसर में मौजूद पुलिस टीम ने वहां मौजूद लोगों से वारदात के बारे में जानकारी जुटाई। वारदात स्थल को भी सील कर दिया गया। गोली का एक खोल भी बरामद हुआ है। पुलिस ने कोर्ट परिसर और उसके बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए है।

एरिया में नाकेबंदी, पुलिस की गई टीमें गठित उधर, डीएसपी महेश कुमार ने बताया कि घायल युवक को पीजीआई रेफर कर दिया है। युवक की पहचान लवजोत के रूप में हुई, वह किस मामले में पेशी पर आया था, हमलावर कौन थे और घायल से उनका क्या विवाद था, इसकी जांच शुरू कर दी गई है। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें भी गठित कर दी गई है। एरिया में नाकेबंदी की गई है, जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

प्रत्यक्षदर्शी बोला- फायरिंग होते ही पुलिस कर्मी इधर-उधर भागे प्रत्यक्षदर्शी महेंद्र पांचाल ने बताया कि दो-तीन लड़के थे, हम मुख्य कोर्ट परिसर के उधर खड़े थे, तभी गोली चल गई। हमने पहली बार देखा कि गोली चलते ही कुछ पुलिस कर्मी इधर भाग गए और कुछ उधर। हरियाणा में गुंडाराज कायम हो रहा है। गुंडों को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी होने चाहिए। कोर्ट में दिनदहाड़े गोली चलेंगी तो आम आदमी कैसे सुरक्षित होगा।

See also  हरियाणा में अफसरशाही में बड़ा फेरबदल:20 IAS और एक HCS अधिकारी के तबादले, फतेहाबाद, पंचकूला और दादरी को मिले नए DC

सरपंच बोले- लवजीत शरीफ, किसी से कोई दुश्मनी उधर, अस्पताल पहुंचे गांव मोखरा के सरपंच सतेन्दर मलिक ने बताया कि लवजीत के पिता का नाम रमेश है। लवजीत का एक बड़ा भाई भी था, जिसकी हादसे में मौत हो गई थी। दो बहन है, जिनकी शादी हो चुकी हैं। लवजीत अभी अविवाहित ही है। बोले कि लवजीत शरीफ है और गांव में ही खेतीबाड़ी करता है। उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। वह तो दोस्तों के साथ कोर्ट गया था, जहां उसे गोली मार दी गई। उन्होंने पुलिस से हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

लोहारू पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान भिवानी कोर्ट परिसर में दिनदहाड़े हुई फायरिंग की घटना के बाद लोहारू पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जरनैल सिंह के नेतृत्व में लोहारू पुलिस ने शुक्रवार को कस्बे के देवीलाल चौक, पिलानी रोड, सूरजगढ़ रोड, दमकोरा मोड़, दादरी-भिवानी रोड सहित कुल 6 स्थानों पर भारी पुलिस बल के साथ नाकाबंदी की। इस दौरान आने-जाने वाले सभी छोटे–बड़े वाहनों की बारीकी से जांच की गई। पुलिस ने संदिग्ध नजर आने वाले लोगों को मौके पर रोककर गहन पूछताछ की और उनके वाहनों व व्यक्तिगत कागजात की भी छानबीन की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *