कैथल जिले में साइबर अपराधियों ने अलग-अलग तरीकों से 6 लोगों को निशाना बनाकर 1 लाख 78 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली। पीड़ितों की शिकायत पर विभिन्न थानों में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, पहले मामले में गांव देवबन निवासी महावीर की शिकायत पर तितरम थाना में केस के अनुसार 3 जून को उसके फोन पर लिंक भेजकर 21 हजार 126 रुपए की ठगी की। उसने जैसे ही लिंक पर क्लिक किया, तो उसके खाते से रुपए कटने शुरू हो गए।
दूसरे मामले में गांव नीमवाला निवासी श्याम सिंह की शिकायत पर राजौंद थाना में केस दर्ज किया गया। श्याम ने बताया कि 4 जून को उसके क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 29 हजार 289 रुपए की ठगी की गई है।
यूपीआई के जरिए निकाले रुपए
इसी प्रकार, तीसरे मामले में गांव बिच्छिया निवासी देवराज कुमार की शिकायत पर चीका थाना में केस दर्ज किया गया। देवराज ने बताया कि 7 अगस्त को उसके साथ यूपीआई के माध्यम से 29 हजार रुपए की ठगी हुई। अज्ञात आरोपी ने उसके खाते से पैसे निकाले हैं।
चौथे मामले में वैष्णो कॉलोनी निवासी बलवान सिंह की शिकायत पर सिटी थाना में केस दर्ज किया गया। बलवान की शिकायत अनुसार, 30 जुलाई को उसके फोन पर लिंक भेजकर 31 हजार 500 रुपए की ठगी की गई है।
पांचवें मामले में माता गेट निवासी सुशील कुमार की शिकायत पर शहर थाना में दर्ज केस के अनुसार, 27 जुलाई को उसके खाते से 25 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी की। छठे मामले में शुगर मिल कालोनी निवासी पायल की शिकायत पर तितरम थाना में केस दर्ज किया गया है। शिकायत में बताया कि 6 अगस्त को उसके साथ 42 हजार 600 रुपए की ऑनलाइन ठगी की गई है। पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है।
