श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को 4 विकेट से पहला टी-20 हराया:कामिंडु मेंडिस ने 41 रन बनाकर मैच जिताया; दुष्मंथा चमीरा को 3 विकेट

Spread the love

वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने के बाद श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को पहला टी-20 भी 4 विकेट से हरा दिया। हरारे में बुधवार को जिम्बाब्वे ने 7 विकेट खोकर 175 रन बनाए। श्रीलंका ने 19.1 ओवर में 6 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। कामिंडु मेंडिस ने मिडिल ऑर्डर में 16 गेंद पर 41 रन की अहम पारी खेली।

जिम्बाब्वे से ब्रायन बेनेट ने 81 रन बनाए हरारे में श्रीलंका ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। जिम्बाब्वे ने तीसरे ओवर में ओपनर तादिवानाशे मरुमानी का विकेट गंवा दिया, वे 7 रन बनाकर आउट हुए। ब्रायन बेनेट ने फिर पावरप्ले में शॉन विलियम्स के साथ टीम का स्कोर 60 के करीब पहुंचा दिया। विलियम्स छठे ओवर में 14 रन बनाकर आउट हुए।

कप्तान सिकंदर रजा ने फिर बेनेट के साथ मिलकर टीम को 100 रन के पार पहुंचा दिया। रजा 28 रन बनाकर आउट हुए। रायन बर्ल ने फिर 17 रन बनाए और बेनेट के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप कर ली। बेनेट 81 रन बनाकर 19वें ओवर में आउट हुए।

चमीरा ने 3 विकेट लिए जिम्बाब्वे ने आखिरी ओवर में 2 विकेट गंवाए, लेकिन टीम ने 20वें ओवर में 13 रन बटोरे और स्कोर 175 तक पहुंचा दिया। श्रीलंका से दुष्मंथा चमीरा ने 30 रन देकर 3 विकेट लिए। नुवान थुषारा, महीश तीक्षणा और दुषन हेमंत को 1-1 विकेट मिला। कामिंडु मेंडिस और दसुन शनाका को कोई विकेट नहीं मिला। एक बैटर रन आउट भी हुआ।

श्रीलंका ने मजबूत शुरुआत की 176 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम को ओपनर्स ने मजबूत शुरुआत दिलाई। पाथुम निसांका और कुसल मेंडिस ने 10 ओवर में 96 रन बटोर लिए। 11वें ओवर में निसांका 55 रन बनाकर आउट हुए। यहां से टीम ने 10 रन बनाने में 4 विकेट गंवा दिए। मेंडिस 38, कुसल परेरा 4, नुवानिडु फर्नांडो 7 और चरिथ असलंका 1 रन बनाकर आउट हो गए।

See also  जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा नंबर-1 वनडे ऑलराउंडर:बैटर्स की वनडे, टेस्ट और टी-20 रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं; बॉलर्स में बुमराह टॉप पर

आखिरी 18 गेंद पर 34 रन की जरूरत दसुन शनाका भी 17वें ओवर में 6 रन बनाकर आउट हो गए। आखिरी 18 गेंद पर टीम को 34 रन की जरूरत थी। यहां कामिंडु मेंडिस ने तिनोतेंदा मपोसा के ओवर में 26 रन बटोर लिए। उन्होंने ओवर में 2 छक्के और 1 चौका लगाया। दूसरे एंड पर दुषन हेमंत ने भी 1 चौका लगा दिया।

यहां से आखिरी 2 ओवर में टीम को 8 रन की ही जरूरत थी। कामिंडु और हेमंत ने 19वें ओवर में 5 रन और 20वें ओवर में जीत के लिए जरूरी 3 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। मेंडिस 41 और दुषन 15 रन बनाकर नॉटआउट रहे।

जिम्बाब्वे के लिए रिचर्ड नगारवा ने 20 रन देकर 2 विकेट लिए। ब्लेसिंग मुजरबानी, तिनोतेंदा मपोसा, ब्रैड एवंस और सिंकदर रजा के हाथ 1-1 विकेट लगा। शॉन विलियम्स कोई विकेट नहीं ले सके।

दूसरा टी-20 मैच 6 सितंबर को श्रीलंका ने हरारे में पहला टी-20 जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। दूसरा मुकाबला 6 और तीसरा मैच 7 सितंबर को खेला जाएगा। दोनों मैच हरारे में ही होंगे। श्रीलंका ने वनडे सीरीज 2-0 से जीती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *