करनाल में हाईवे पर स्क्रैप से भरा ट्रक पलटा:टायर फटने से हुआ हादसा, ड्राइवर हुआ घायल, ट्रैफिक को बहाल कराया

Spread the love

करनाल जिले में दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर मंगलवार-बुधवार की रात बड़ा हादसा हुआ। स्क्रैप से भरा एक ट्रक अचानक पलट गया। हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रक दिल्ली से चंडीगढ़ की तरफ जा रहा था और सीएचडी सिटी करनाल के पास पहुंचा। तभी अचानक ट्रक का टायर फट गया। लोड ज्यादा होने के कारण रिम भी टूट गया और ट्रक का संतुलन बिगड़ गया।

देखते ही देखते ट्रक हाईवे पर पलट गया और उसमें भरा स्क्रैप सड़क पर बिखर गया। हादसे में ट्रक ड्राइवर को हल्की चोटें आई। उसे इलाज के लिए करनाल के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। गनीमत रही कि ट्रक की चपेट में कोई अन्य वाहन नहीं आया, अन्यथा हादसा बड़ा रूप ले सकता था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू की।

ड्राइवर के सिर में लगी चोट

मौके पर मौजूद मजदूर राजू और अन्य ने बताया कि हादसा अचानक टायर फटने से हुआ। ट्रक पर भारी लोड होने के कारण संतुलन नहीं बन पाया और ट्रक पलट गया। हादसे में ड्राइवर के सिर पर चोट लगी थी, जिसको एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया। मजदूरों ने बताया कि अगर सड़क पर अन्य वाहन उस समय पास से निकल रहे होते तो स्थिति और गंभीर हो सकती थी।

पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी जुटाई है। पुलिस की माने तो हादसा टायर फटने की वजह से हुआ है। फिलहाल ट्रक को सड़क से हटवा दिया गया है और यातायात सामान्य कर दिया गया है।

See also  पंचकूला में सरकारी ऑफिस में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी:फर्जी लेटर दिया, जीरकपुर में ट्रेनिंग करवाई; करनाल का रहने वाला आरोपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *