करनाल में शराब के ठेके पर फायरिंग:गोली लगने से टूटे शीशे; CCVT फुटेज आया सामने, बाइक पर आते दिखे बदमाश

Spread the love

करनाल में मंगलवार देर रात साढ़े 11 बजे नेशनल हाईवे पर स्थित विवान होटल के पास शराब के ठेके पर फायरिंग हुई। इसका CCTV फुटेज सामने आया है। जिसमें दो नकाबपोश बदमाश ठेके पर फायरिंग करते हुए नजर आ रहे हैं।

आरोपी फायरिंग के बाद वहां से फरार हो जाते है। पुलिस इस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों बदमाशों की तलाश में है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

जानिए CCTV में क्या दिख रहा….

सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, बाइक पर दो युवक सवार होकर आते हैं और बाइक खड़ी करने के बाद बारिश से बचते हुए ठेके के अंदर जाते हैं। इसके बाद एक पीले रंग की टी शर्ट पहने युवक ठेके के सामने से निकल रहा था।

वह गेट के पास पहुंचा ही था कि दो नकाबपोश युवक हाथों में गन लेकर दौड़ते हुए ठेके के सामने पहुंच गए। जिनको देखकर पीली टी शर्ट वाला युवक खड़ा हो गया। इससे पहले दो आवारा कुत्ते भी यहां से डरकर भाग गए।

दोनों बदमाशों ने ठेके पर फायरिंग शुरू कर दी। एक बदमाश ने पीले रंग का कपड़ा मुंह पर लपेटा हुआ था और लाल रंग की शर्ट व डार्क ब्लू कलर की पेंट डाली हुई थी। जो सबसे आगे खड़े होकर फायरिंग कर रहा था।

उसके पीछे सफेद कपड़ा मुंह पर लपेटे और लाइट ब्लू शर्ट व ग्रे पेंट में खड़ा होकर फायरिंग कर रहा था। दोनों ने आगे पीछे होकर फायरिंग की। फायरिंग होती देख पीले रंग की टी शर्ट पहने युवक वहां से उलटे पैर निकल लिया। उसके बाद दोनों बदमाश फायरिंग करते हुए उसी तरफ भाग गए, जहां से वे आए थे। दोनों ने जाते जाते हवाई फायरिंग भी की।

See also  हरियाणा में धान की कीमतें बढ़ीं:किसानों को ₹69 ज्यादा मिलेंगे, ₹2389 प्रति क्विंटल तक हुआ रेट; 4 दिन बाद सरकारी खरीद संभव

अब जानिए पूरा मिला

मंगलवार की देर रात दो नकाबपोश बदमाशों ने करनाल में विवान होटल के पास शराब के ठेके पर फायरिंग कर दी थी। दोनों नकाबपोश युवक पैदल आए थे और आते ही फायरिंग करके फरार हो गए थे। जिस वक्त फायरिंग हुई, उस वक्त कुछ लोग शराब लेने के लिए दुकान पर आए हुए थे, तो कर्मचारी उनको अटेंड कर रहे थे। तभी अचानक फायरिंग हुई और सभी दहशत में आ गए।

अंकित ने बताया कि दो नकाबपोश युवक आए थे। इन्होंने आते ही ठेके पर 5-6 राउंड फायर किए और फरार हो गए। गनीमत रही कि ठेके के दरवाजे ही चकनाचूर हुए, लेकिन किसी को कोई गोली नहीं लगी है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।

पुलिस जुटी आरोपियों की तलाश में

डीएसपी राजीव कुमार ने बताया कि ठेके पर फायरिंग हुई है। पुलिस की टीमें जांच कर रही है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अभी तक कोई फिरौती वाली बात सामने नहीं आई है। ठेके के संचालक से भी पूछताछ की जाएगी, ताकि पता चल सके कि कोई रंजिश या फिर विवाद का मामला तो नहीं। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *