हरियाणा के करनाल में पुलिस ने भारी मात्रा में नशीले पदार्थों को नष्ट किया है। पुलिस ने 112 मामलों में पकड़े गए 283.505 किलोग्राम मादक पदार्थ, 13,412 कैप्सूल, 41,500 गोलियां और 19 इंजेक्शनों को नष्ट किया। वहीं पानीपत पुलिस ने 54 मामलों में 391.046 किलोग्राम मादक पदार्थ और 33 कैप्सूल नष्ट किए।
कमेटी ने मादक पदार्थों के प्रभावी निपटान के साथ समाज से नशे के प्रसार को रोकने का संदेश दिया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डॉ. एम. रवि किरण ने कहा कि पुलिस लगातार इस दिशा में कठोर कार्रवाई कर रही है ताकि समाज से नशे का पूर्ण उन्मूलन हो सके और युवाओं को सुरक्षित वातावरण मिल सके।
गांव बजीदा जटान में नशीले पदार्थों को नष्ट किया गया
आज (29 सितंबर) अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, करनाल मंडल करनाल डॉ. एम. रवि किरण की अध्यक्षता में जिला करनाल व पानीपत की ड्रग डिस्पोजल कमेटी ने सील किए गए मादक पदार्थों का विधिसम्मत निपटारा किया। इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक नायब सिंह और स्टेट क्राइम ब्रांच मधुबन के अधिकारी भी मौजूद रहे।
इस कार्रवाई के तहत करनाल और पानीपत जिले में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत पकड़े गए प्रतिबंधित मादक पदार्थों को नियमों के अनुसार इंसीनेरेटर गांव बजीदा जटान में नष्ट किया गया।

युवाओं को नशीले पदार्थों के खतरों से सुरक्षित रखना है
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डॉ. एम. रवि किरण ने कहा कि इस कार्रवाई का उद्देश्य समाज से नशीले पदार्थों को पूरी तरह खत्म करना और युवाओं को इनके खतरों से सुरक्षित रखना बताया गया। उन्होंने कहा कि ड्रग डिस्पोजल कमेटी का मुख्य उद्देश्य जिले में पकड़े गए मादक पदार्थों का कानूनी तरीके से निपटारा करना और नशीले पदार्थों के प्रसार पर लगाम लगाना है।
