करनाल जिले के थाना निसिंग एरिया में आभूषण चोरी करने वाले पांच आरोपियों को सीआईए-3 टीम ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से चोरी की तीन जोड़ी चांदी की पाजेब, एक कड़ा और 1200 रुपए नकद बरामद किए गए हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
निसिंग एरिया में नाकाबंदी की
सीआईए-3 टीम इंचार्ज इंस्पेक्टर अजय कुमार की अध्यक्षता में टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर निसिंग एरिया में नाकाबंदी की। इसी दौरान पांच आरोपियों को चोरी का सामान समेत काबू कर लिया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुनील उर्फ खीरा पुत्र रमेश रमाना रमानी तरावड़ी, सनी पुत्र राजकुमार, विक्रम पुत्र राजकुमार, सुरेंद्र पुत्र रोशन लाल, गौरव पुत्र सुभाष मेहमल निसिंग के रूप में हुई।
24 अगस्त को हुई थी चोरी
जांच इकाई इंचार्ज के अनुसार, प्राथमिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने 24 अगस्त 2025 को थाना निसिंग एरिया में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। तब से पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी।
न्यायिक हिरासत में भेजे आरोपी
गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अब आरोपियों से जुड़े अन्य आपराधिक मामलों की भी जांच कर रही है।
