गुरुग्राम के सोहना में पर्यटन विभाग की करीब 9.5 एकड़ भूमि पर बने लगभग 250 अवैध निर्माणों को अगले 10 दिनों के भीतर ध्वस्त किया जाएगा। प्रशासन ने इन अवैध आशियानों पर ‘पीला पंजा’ चलाने की तैयारी कर ली है, जिससे वर्षों से यहां रह रहे परिवारों के विस्थापित होने की संभावना है।
ये अवैध निर्माण वार्ड नंबर 13 की पहाड़ कॉलोनी और पीर कॉलोनी में हो रखे हैं। लोगों ने सरकारी भूमि होने के बावजूद यहां पक्के मकान बना लिए थे। पर्यटन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इस भूमि पर समाज विरोधी गतिविधियां भी संचालित होती हैं।

कब्जाधारियों को स्वयं कब्जे खाली करने का निर्देश
शुक्रवार को सोहना बारबेट टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स में पर्यटन विभाग के अधिकारियों और अवैध कब्जाधारियों के बीच एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में डीटीपी और नोडल अधिकारी आरएस भाट विशेष रूप से मौजूद रहे, जिसका उद्देश्य कब्जाधारियों का पक्ष सुनना था।
हालांकि, नोडल अधिकारी आरएस भाट ने स्पष्ट किया कि अवैध कब्जाधारी स्वयं कब्जे खाली कर दें। उन्होंने यह भी बताया कि कब्जाधारी अदालत से मुकदमा भी हार चुके हैं। उन्होंने पुष्टि की कि पर्यटन विभाग की भूमि पर बने इन लगभग 250 अवैध निर्माणों को अगले 10 दिनों के अंदर ध्वस्त कर दिया जाएगा।
पार्षद की अधिकारियों से गुहार
बैठक में पार्षद प्रतिनिधि टेकचंद, पूर्व पार्षद कासिम खान और पूर्व पार्षद अनिल ने कब्जाधारियों की ओर से बात करते हुए कहा कि गरीब लोग वर्षों से इस सरकारी भूमि पर निवास कर रहे हैं और उनके पास कोई अन्य आशियाना नहीं है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि भूमि को सरकारी दर पर कब्जाधारियों के नाम कर दिया जाए।
