पलवल में वकील से 11 लाख हड़पे:एमेक्स ऑनलाइन ट्रेडिंग का भेजा लिंक, कंपनी ने खाता किया फ्रीज

Spread the love

11 लाख हड़पे:

पलवल जिले में एक वकील के साथ ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 11 लाख रुपए की धोखाधड़ी सामने आई है। पीड़ित वकील मनीष गोयल ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शुरुआत में दिया 10 हजार मुनाफा

जानकारी के अनुसार, मनीष के एक मित्र ने उन्हें एमेक्स ऑनलाइन ट्रेडिंग का लिंक भेजा। 19 मई 2025 को उन्होंने एक लाख रुपए निवेश किए। शुरुआत में दस हजार का मुनाफा मिला। इससे प्रभावित होकर दो जून को उन्होंने दस लाख रुपए और जमा कर दिए। प्लेटफॉर्म ने शुरू में 4,170 डॉलर का मुनाफा दिखाया। मनीष ने जब 3,170 डॉलर निकालने की कोशिश की, तो केवल एक हजार डॉलर की अनुमति मिली।

इनकम टैक्स जमा करने को कहा

बाद में 98 हजार रुपए और निकाल पाए। 14 जून को कंपनी ने बताया कि उनके खाते में 48,838 डॉलर जमा हैं। मुनाफे की राशि निकालने के लिए इनकम टैक्स जमा करने को कहा गया। मनीष ने सीधे सरकारी खाते में टैक्स जमा करने की बात कही, तो कंपनी ने 24 जून को उनका खाता फ्रीज कर दिया। जांच में पता चला कि एमेक्स एक फर्जी प्लेटफॉर्म है।

साइबर क्राइम थाना प्रभारी नवीन कुमार के नेतृत्व में पुलिस मामले की जांच कर रही है।

See also  जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा नंबर-1 वनडे ऑलराउंडर:बैटर्स की वनडे, टेस्ट और टी-20 रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं; बॉलर्स में बुमराह टॉप पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *